रांची: सिविल कोर्ट में खुले में बैठकर प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं के लिए भवन बनकर तैयार है. रांची जिला बार एसोसिएशन के बार भवन में केबलिंग एवं विद्युत कनेक्शन का काम चल रहा है.
भवन का उद्घाटन संभवत: फरवरी में हो जायेगा. पिछले महीने ही लॉटरी के जरिये 124 चेंबर का आवंटन किया गया है. कुछ और चेंबर आवंटित किये जायेंगे. इस भवन के बनने से कोर्ट परिसर में आने वाले आगंतुकों एवं अधिवक्ताओं को काफी सुविधा होगी. अभी जो अधिवक्ता सिविल कोर्ट परिसर में खुले में बैठते हैं उन्हें गरमी एवं बारिश के दिनों में काफी परेशानियां होती हैं.
बार भवन में जो सुविधाएं होंगी: चार मंजिले इस भवन को हाइटेक बनाया गया है. हर फ्लोर में पैंट्री की व्यवस्था होगी. इसके अलावा जेरॉक्स मशीन व कंप्यूटर टाइपिंग की व्यवस्था रहेगी. सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे. बार एसोसिएशन का ऑफिस चौथे तल्ले पर होगा. इसके अलावा एंबुलेंस एवं डॉक्टर भी उपलब्ध रहेंगे. बार भवन में कारों के लिए अंडरग्राउंड पार्किग व्यवस्था होगी. इसमें लगभग 80 कारें खड़ी हो सकती हैं. दो पहिया वाहन के लिए अलग से पार्किग की व्यवस्था होगी. भवन निर्माण में छह करोड़ से अधिक खर्च हुआ है.