27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थी बिना शिक्षक के करेंगे पढ़ाई

रांची: रांची विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों में चल रहे 15 वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थी 30 अप्रैल से बिना शिक्षक के ही पढ़ाई करेंगे. विवि द्वारा वोकेशनल कोर्स के लिए अनुबंध पर नियुक्त 60 शिक्षकों का अनुबंध 30 अप्रैल को समाप्त हो जा रहा है. इन शिक्षकों को 11 माह के लिए अनुबंध […]

रांची: रांची विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों में चल रहे 15 वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थी 30 अप्रैल से बिना शिक्षक के ही पढ़ाई करेंगे. विवि द्वारा वोकेशनल कोर्स के लिए अनुबंध पर नियुक्त 60 शिक्षकों का अनुबंध 30 अप्रैल को समाप्त हो जा रहा है. इन शिक्षकों को 11 माह के लिए अनुबंध पर नियुक्त किया गया है. वर्तमान में इन वोकेशनल कोर्स में पार्ट वन व पार्ट टू के विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं. कई कॉलेजों में तो कोर्स भी पूरा नहीं हुआ है.
30 अप्रैल के बाद इन शिक्षकों से कॉलेज कोई काम नहीं लेगा. ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों के समक्ष कोर्स पूरा करने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पूर्व में ग्रीष्मावकाश के समय इन शिक्षकों का अनुबंध समाप्त किया जाता था, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर न पड़े. कॉलेजों में ग्रीष्मावकाश 22 मई से होगा. ऐसे में एक से 21 मई तक सभी कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों में संचालित वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो जायेगी.
15 दिन बाद सेवा में रखा जायेगा : डॉ अशोक चौधरी
रांची विवि वोकेशनल कोर्स के को-ऑर्डिनेटर डॉ अशोक कुमार चौधरी ने कहा है कि यह सही है कि 30 अप्रैल को शिक्षकों का अनुबंध समाप्त हो रहा है. विवि इन शिक्षकों को 15 दिनों के अंतराल के बाद संबंधित विभाग के अध्यक्ष/निदेशक व कॉलेजों के प्राचार्य की अनुशंसा के आधार पर विवि नियमानुसार पुन: अनुबंध पर रख लेगा. कॉलेजों व विभागों द्वारा पहले ही विद्यार्थियों से एक मुश्त शिक्षण शुल्क ले लिया गया है. साथ ही इतने दिनों तक विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए कॉलेजों को निर्देश दिये जा रहे हैं कि विवि द्वारा पुन: अनुबंध एग्रीमेंट होने तक इन शिक्षकों को प्रतिदिन के आधार पर मानदेय पर रख कर पठन-पाठन का काम ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें