रांची: जिला प्रशासन ने गुरुवार को शहर के सात एसिड विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सात दुकानों में से पांच दुकान ऐसी मिली, जहां सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन हो रहा था.
कुछ जगहों पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी गाइडलाइन को भी नहीं लगाया गया था. साथ ही पंजी का संधारण भी सही नहीं पाया गया. इन सभी दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही सारे मानकों को दुरुस्त करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया. मेन रोड स्थित भाटिया स्पोर्ट्स एंड सांइटिफिक में एसिड बिक्री की पंजी सही पायी गयी.
टास्क फोर्स में रामकृष्ण कुमार व औषधि निरीक्षक सुजीत कुमार के अलावा संबंधित थाना प्रभारी भी शामिल थे. निरीक्षण कार्य दिन के 11.30 बजे शुरू हुआ. निरीक्षण दल जब मेन रोड स्थित कॉस्मिक केमिकल्स पहुंचा, तो वहां के विक्रेता ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के बाद एसिड की बिक्री बंद कर दी है.
सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन
18 वर्ष से कम उम्र वालों को तेजाब खरीदने पर पाबंदी
18 से ऊपर वाले को अगर तेजाब दिया जाता है, तो इसके लिए उक्त व्यक्ति का आवासीय पता व तेजाब खरीदने की वजह जानना जरूरी
हरेक प्रतिष्ठानों में नोटिस बोर्ड टांगा जाना अनिवार्य.