35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनेत्री सन्नी लियोनी भी “इंडियन मुजाहिद्दीन” के टारगेट पर

!!सुरजीत सिंह!! रांची: अभिनेत्री सन्नी लियोनी भी इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के आतंकियों के निशाने पर हैं. आइएम के आतंकी नुमान ने सुरक्षा एजेंसियों को दिये स्वीकारोक्ति बयान में इसका खुलासा किया है. हालांकि उसने इसकी वजह नहीं बतायी है. नुमान को पुलिस ने 27 अक्तूबर 2013 को भाजपा की हुंकार रैली के दौरान गांधी मैदान […]

!!सुरजीत सिंह!!
रांची: अभिनेत्री सन्नी लियोनी भी इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के आतंकियों के निशाने पर हैं. आइएम के आतंकी नुमान ने सुरक्षा एजेंसियों को दिये स्वीकारोक्ति बयान में इसका खुलासा किया है. हालांकि उसने इसकी वजह नहीं बतायी है. नुमान को पुलिस ने 27 अक्तूबर 2013 को भाजपा की हुंकार रैली के दौरान गांधी मैदान और पटना रेलवे स्टेशन में हुए सीरियल ब्लास्ट के मामले में गिरफ्तार किया था. रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (तब प्रधानमंत्री नहीं) ने संबोधित किया था. नुमान रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो गांव का रहनेवाला है. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने नुमान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.
कौन-कौन व्यक्ति हैं टारगेट पर : नुमान ने बताया है कि आइएम ने दो तरह (व्यक्ति और ऐतिहासिक धरोहर) का टारगेट तय किया है. जिन व्यक्तियों को टारगेट में रखा गया है, उनमें पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत, वरिष्ठ पत्रकार अरुण शौरी, आचार्य धर्मेंद्र, प्रवीण तोगड़िया, एलके आडवाणी, आरएसएस व बजरंग दल के नेता, भोजपुरी गायक पवन सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह. नुमान ने अंतिम नाम अभिनेत्री सन्नी लियोनी का लिया.

किन-किन जगहों पर निशाना बनाने की तैयारी : इस आतंकी संगठन ने जिन ऐतिहासिक धरोहरों को निशाने पर रखा है, उनमें दिल्ली स्थित लोटस टेंपल, अहमदिया मसजिद का कार्यालय, गुरुदासपुर स्थित मसजिद खादियां के बाहर (जहां भीड़ रहती है), अजमेर शरीफ, पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डेन टेंपल, दिल्ली मेट्रो के अलावा वैसे मॉल और पार्क जहां पर युवक-युवतियां घुमते रहते हैं. अजमेर शरीफ को निशाना बनाये जाने की वजह उसने अभिनेत्री कैटरीना कैफ व अन्य फिल्मी हस्तियों को वहां महत्व देना बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें