जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत मिश्रा ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों को जारी किये गये आदेश में कक्षाओं का समय एक घंटा कम करने का आदेश दिया है. पूर्व में जिला प्रशासन की ओर से अधिकतम 12.30 बजे तक कक्षाएं लिये जाने के आदेश दिये गये थे. नये आदेश में कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन एक से लेकर क्लास आठ तक की कक्षाएं सुबह 6.30 बजे से 10.30 बजे तक चलायें. इसके अलावा नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं 11.30 बजे तक संचालित की जाये. सरकारी, उच्च और निजी विद्यालयों को भी यही समय-सारिणी फॉलो करने को कहा गया है. अब जिले भर में किसी भी स्कूल की कक्षाएं 11.30 बजे के बाद संचालित नहीं की जायेंगी.
Advertisement
अब स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं 10:30 बजे तक ही
रांची: उपायुक्त मनोज कुमार ने भीषण गरमी और लू को देखते हुए सरकारी और निजी विद्यालयों का समय फिर से बदलने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत मिश्रा ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों को जारी किये गये आदेश में कक्षाओं का समय एक घंटा कम करने का आदेश दिया है. पूर्व में जिला […]
रांची: उपायुक्त मनोज कुमार ने भीषण गरमी और लू को देखते हुए सरकारी और निजी विद्यालयों का समय फिर से बदलने का निर्देश दिया है.
जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत मिश्रा ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों को जारी किये गये आदेश में कक्षाओं का समय एक घंटा कम करने का आदेश दिया है. पूर्व में जिला प्रशासन की ओर से अधिकतम 12.30 बजे तक कक्षाएं लिये जाने के आदेश दिये गये थे. नये आदेश में कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन एक से लेकर क्लास आठ तक की कक्षाएं सुबह 6.30 बजे से 10.30 बजे तक चलायें. इसके अलावा नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं 11.30 बजे तक संचालित की जाये. सरकारी, उच्च और निजी विद्यालयों को भी यही समय-सारिणी फॉलो करने को कहा गया है. अब जिले भर में किसी भी स्कूल की कक्षाएं 11.30 बजे के बाद संचालित नहीं की जायेंगी.
शहर का पारा 40 पर
रांची. राजधानी रांची का तापमान एक बार फिर 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. रविवार को तापमान 39 डिग्री सेल्सियस हो गया था. सोमवार को 40 डिग्री हो गया. मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि एक मई तक आकाश पूरी तरह साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के आस-पास रहेगा. इस दौरान बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. इस कारण लोगों को गरमी से राहत मिलने की उम्मीद अभी नहीं है. गरमी के चलते शहर में लू के थपेड़े भी चल रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement