Advertisement
विस उपचुनाव: झामुमो छोड़ कर भाजपा में हुए शामिल, लाल सूरज पांकी से भाजपा के उम्मीदवार, बनी सहमति
रांची: पूर्व विधायक दिवंगत मधु सिंह के बेटे लाल सूरज पांकी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हैं. इस पर पार्टी की वरीय नेताओं ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है. पार्टी की ओर से मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. इधर, सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में लाल सूरज […]
रांची: पूर्व विधायक दिवंगत मधु सिंह के बेटे लाल सूरज पांकी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हैं. इस पर पार्टी की वरीय नेताओं ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है. पार्टी की ओर से मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. इधर, सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में लाल सूरज ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय और महामंत्री बालमुकुंद सहाय, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा मौजूद थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांकी विधानसभा के जातीय समीकरण को आधार बनाते हुए पार्टी ने लाल सूरज को प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है.
श्री सूरज पिछले विधानसभा चुनाव में झामुमो की टिकट पर चुनाव लड़े थे. इसमें इन्हें 22882 मत मिले थे. वहीं भाजपा प्रत्याशी अमित तिवारी को 29058 मत मिला था. इधर झामुमो ने पिछले चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े एसबी मेहता को प्रत्याशी बनाया है. श्री मेहता पिछले चुनाव में दिवंगत विधायक विदेश सिंह से लगभग दो हजार मतों से पराजित हुए थे. वहीं कांग्रेस ने दिवंगत विधायक विदेश सिंह के बेटे बिट्टू सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.
36 साल में एक बार भी भाजपा को नहीं मिली है जीत : पांकी विधानसभा सीट कभी भी भाजपा के लिए अनुकूल नहीं रही है. पिछले 36 साल में पांकी विधानसभा में सात बार विधानसभा के चुनाव हुए, इसमें एक बार भी भाजपा के उम्मीदवार को जीत नहीं मिली. यहां पर पार्टी का जनाधार खड़ा नहीं हो पाया है. वर्ष 1980 में भाजपा ने इस सीट से ऋषिकेश सिंह को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्हें कांग्रेस के संकटेश्वर सिंह ने पराजित किया था. इस चुनाव में भाजपा को 27.5 प्रतिशत मत मिले थे. वर्ष 1985 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को सिर्फ 7.83 प्रतिशत और वर्ष 1990 के चुनाव में 9.79 प्रतिशत ही मत मिल पाये. 2005 और 2009 के चुनाव में भाजपा ने इस सीट से कोई उम्मीदवार ही खड़ा नहीं किया. इन दोनों चुनाव में यह सीट गठबंधन में शामिल जदयू को दी गयी, लेकिन इस पर गठबंधन दल के प्रत्याशी भी जीत नहीं दिला सके.
झाविमो का कदम स्वागत योग्य : कांग्रेस
कांग्रेस ने पांकी और गोड्डा में झाविमो द्वारा प्रत्याशी नहीं उतारे जाने और समर्थन देने की घोषणा का स्वागत किया है़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि सवाल दो विधानसभाओं में होनेवाले चुनाव में हार-जीत का नहीं है़ कांग्रेस पार्टी अपनी जिम्मेवारी बखूबी समझती है़ देश और राज्यहित में फिरकापरस्त ताकतों के प्रभाव को रोकने के लिए पार्टी व्यापक गोलबंदी के पक्ष में है़ श्री भगत ने कहा कि राजनीति सिद्धांत पर होनी चाहिए़ .
श्री भगत ने कहा कि देश को बांटनेवाली ताकतों को शिकस्त देना है, तो मतों का बिखराव न हो यह सभी की जिम्मेवारी बनती है़ राज्य में सांप्रदायिक उन्माद और तनाव पैदा करने वालों को गोड्डा और पांकी की जनता करारा जवाब देगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement