36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धुर्वा और हरमू में वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी

रांची : बाबू कुंवर सिंह विजय दिवस समारोह समिति द्वारा शनिवार को धुर्वा स्थित कुंवर सिंह चौक जयंती समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष राणा संग्राम सिंह ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह देश को आजाद कराने का लक्ष्य लेकर अपनी मंजिल तय की थी. लक्ष्य पाने ले लिए उन्होंने दृढ़ […]

रांची : बाबू कुंवर सिंह विजय दिवस समारोह समिति द्वारा शनिवार को धुर्वा स्थित कुंवर सिंह चौक जयंती समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष राणा संग्राम सिंह ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह देश को आजाद कराने का लक्ष्य लेकर अपनी मंजिल तय की थी. लक्ष्य पाने ले लिए उन्होंने दृढ़ संकल्प के साथ अंगरेजों से लड़ाई लड़ी.
हम सभी को भी एचइसी के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करना होगा. इस अवसर पर एचइसी के महाप्रबंधक एसी देवघरिया, दीपक दुबे, इंगूर लाल, राम प्रवेश, सुरेश सिंह, कमलेश सिंह, सन्नी कुमार, भोला साहू, करमदेव सिंह, विकास तिवारी उपस्थित थे.
कुंवर सिंह की जयंती पर सार्वजनिक छुट्टी हो
वीर कुंवर सिंह विचार मंच के तत्वावधान में हरमू हाउसिंग कॉलोनी में वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर हरमू स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मुख्य सचिव एके सिंह ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह जाति, धर्म के लिए नहीं बल्कि देश अौर समाज के लिए अंगरेजों से लड़े. उन्होंने सभी जातियों को एकत्र कर अंगरेजों के विरुद्ध संग्राम किया था. उनका सेनापति मुसलिम था. उन्होंने कहा कि आज के समय में भी कई चुनौतियां विद्यमान हैं अौर हर व्यक्ति का दायित्व है कि वो समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह करे. कर्नल राजेश सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह की कई अंगरेज अफसरों से मित्रता थी पर जब बात देश, समाज की रक्षा की हुई, तो उन्होंने उनके खिलाफ भी तलवार उठायी.
सेवानिवृत आइपीएस आरएन सिंह ने कहा कि हरमू में वीर कुंवर सिंह के नाम पर पार्क विकसित होना चाहिए. इसके अलावा उनकी जयंती 23 अप्रैल को सार्वजनिक छुट्टी की भी घोषणा की जानी चाहिए. इससे पूर्व वीर कुंवर सिंह विचार मंच के सचिव नवल किशोर सिंह ने मंच द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में पंकज सिंह, सत्येंद्र सिंह, अोम सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें