Advertisement
जैक के दैनिककर्मियों का मानदेय 50% बढ़ा
खुशखबरी : बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव मंजूर जैक अध्यक्ष डाॅ अरविंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए. दैनिक कर्मियों के मानदेय में 50% की वृद्धि की गयी है, जो अब तक की गयी सबसे अधिक बढ़ोतरी है. इसके अलावा 20 स्थापना अनुमति प्राप्त स्कूल व […]
खुशखबरी : बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव मंजूर
जैक अध्यक्ष डाॅ अरविंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए. दैनिक कर्मियों के मानदेय में 50% की वृद्धि की गयी है, जो अब तक की गयी सबसे अधिक बढ़ोतरी है. इसके अलावा 20 स्थापना अनुमति प्राप्त स्कूल व कॉलेजों की प्रस्वीकृति को मंजूरी दी गयी़
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के दैनिक कर्मियों केमानदेय में लगभग 50 फीसदी की बढ़ोतरी होगी़ इसके अलावा जैक कर्मियों को अब आकस्मिक अवकाश की भी सुविधा मिलेगी़
जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी़ कर्मियों के मानदेय में अब तक की गयी यह सबसे अधिक बढ़ोतरी है़ जैक के दैनिक कर्मियों को अब तक न्यूनतम लगभग 6500 व अधिकतम 11500 का मानदेय मिलता था़ जैक के दैनिक कर्मियों को मिलनेवाली सुविधा पर विचार के लिए उपध्यक्ष फूल सिंह की संयोजकता में कमेटी का गठन किया गया था़ बैठक में 20 स्थापना अनुमति प्राप्त स्कूल व कॉलेजों की प्रस्वीकृति को भी मंजूरी दी गयी़ स्कूल-कॉलेजों की प्रस्वीकृति को मान्यता समिति से पूर्व में ही स्वीकृति मिल गयी थी़ बैठक में जैक में परीक्षा नियंत्रक, वित्त पदाधिकारी, शैक्षणिक पदाधिकारी की नियुक्ति को भी स्वीकृति दी गयी़ ओएसडी के वेतन को 15,000 से बढ़ा कर 30,000 कर दिया गया़ अपग्रेड हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति में नि:शक्त अभ्यर्थियों के रिजल्ट में संशोधन को बैठक में स्वीकृति दी गयी़ बैठक में विधायक स्टीफन मरांडी, अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, उपाध्यक्ष फूल सिंह, यमूना गिरि, एसके मिश्रा, वासुकी यादव, माध्यमिक उप शिक्षा निदेशक अरविंद विजय विलुंग समेत बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित थे़
छह सदस्यीय कमेटी ने की थी वेतनमान देने की अनुशंसा
दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को मिलनेवाली सुविधा पर विचार करने के लिए छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था़ कमेटी ने दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को वेतनमान देने की अनुंशसा की थी़
बोर्ड की बैठक इसे स्वीकृति नहीं मिली़ दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की नियुक्ति में प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है़ अधिकतर दैनिक कर्मियों की नियुक्ति परचा पर अनुशंसा के आधार की गयी है़ इसमें आरक्षण राेस्टर का भी पालन नहीं हुआ है़
ऐसे में कर्मियों को वेतनमान देने पर सहमिति नहीं बनी. बैठक में कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया़ झारखंड एकेडमिक काउंसिल में वर्तमान में लगभग 260 दैनिक वेतनभोगी कर्मी कार्यरत है़ं पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह के कार्यकाल में लगभग 80 दैनिक कर्मियों को हटा दिया गया था़
सरकार द्वारा बनायी गयी नियमावली के अनुरूप निर्णय लेने पर सहमति
बैठक में इस पर सहमति बनी कि जैक में कर्मियों की नियुक्ति सरकार द्वारा बनायी गयी नियमावली के अनुरूप ही की जायेगी़
नियमावली के अलग नियुक्ति की कोई प्रक्रिया नहीं अपनायी जायेगी़ सरकार ने जैक में नियुक्ति को लेकर नियमावली बनायी है़ स्थानीय नीति व मैट्रिक से लेकर स्नातक स्तरीय परीक्षा के पाठ्यक्रम में हुए बदलाव के बाद अब नियमावली में संशोधन होगा़ इसके लिए प्रस्ताव स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेजा जायेगा़
नियमावली में झारखंड एकेडमिक काउंसिल में फोर्थ ग्रेड में कर्मचारियों की नियुक्ति का अधिकार जैक को दिया गया है़ चतुर्थ वर्ग में कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति नहीं की जायेगी़
संविदा व दैनिक कर्मियों को रखने में आरक्षण नियमों का पालन अनिवार्य होगा़ तृतीय वर्ग के पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा ली जायेगी़, जिसमें 75 फीसदी पदों पर सीधी नियुक्ति होगी़ 25 फीसदी जैक में कार्यरत कर्मियों के लिए रखा गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement