दिल्ली में मुख्यमंत्री रघुवर दास और एनटीपीसी के चेयरमैन गुरदीप सिंह के बीच हुई बैठक में इस पर विचार किया गया. इस योजना को 48 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पतरातू थर्मल पावर के लिए झारखंड सरकार और एनटीपीसी के बीच एमओयू हो चुका है, जिसे विधानसभा से मंजूरी भी मिल चुकी है. झारखंड सरकार ने 2014 में पतरातू थर्मल पावर की परिसंपत्ति नये संयुक्त उपक्रम को सौंप दी थी. इससे झारखंड को 85 फीसदी बिजली मिलेगी. इसमें एनटीपीसी की हिस्सेदारी 74 जबकि झारखंड सरकार की 26 फीसदी है.
Advertisement
पतरातू में लगेगा चार हजार मेगावाट का पावर प्लांट, पीएम 24 को रखेंगे आधारशिला
नयी दिल्ली: पतरातू में एनटीपीसी और झारखंड सरकार के सहयोग से चार हजार मेगावाट पावर के प्लांट की आधारशिला 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे. उक्त पावर प्लांट के पहले दो चरण में 850 मेगावाट बिजली उत्पादन करने की योजना है. इस पर कुल 2600 करोड़ रुपये खर्च होंगे. दिल्ली में मुख्यमंत्री रघुवर दास […]
नयी दिल्ली: पतरातू में एनटीपीसी और झारखंड सरकार के सहयोग से चार हजार मेगावाट पावर के प्लांट की आधारशिला 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे. उक्त पावर प्लांट के पहले दो चरण में 850 मेगावाट बिजली उत्पादन करने की योजना है. इस पर कुल 2600 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
दिल्ली में मुख्यमंत्री रघुवर दास और एनटीपीसी के चेयरमैन गुरदीप सिंह के बीच हुई बैठक में इस पर विचार किया गया. इस योजना को 48 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पतरातू थर्मल पावर के लिए झारखंड सरकार और एनटीपीसी के बीच एमओयू हो चुका है, जिसे विधानसभा से मंजूरी भी मिल चुकी है. झारखंड सरकार ने 2014 में पतरातू थर्मल पावर की परिसंपत्ति नये संयुक्त उपक्रम को सौंप दी थी. इससे झारखंड को 85 फीसदी बिजली मिलेगी. इसमें एनटीपीसी की हिस्सेदारी 74 जबकि झारखंड सरकार की 26 फीसदी है.
अड़चनें भी हैं
इस पावर प्लांट के लिए पर्यावरण इंपैक्ट एसेसमेंट सर्टिफिकेट हासिल करना होगा. इसकी मंजूरी पर्यावरण मंत्रालय देता है. इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि इसका प्रस्ताव मंत्रालय को भेज दिया गया है.
आडवाणी से मिले रघुवर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को दिल्ली प्रवास के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की़ उल्लेखनीय है कि हाल में ही श्री आडवाणी की पत्नी का निधन हो गया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement