35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैंकर आते ही जुट गयी भीड़

जलसंकट : इसलामनगर में पानी की किल्लत रांची : वार्ड नं 15 व 16 में स्थित इसलाम नगर के लोग प्रकृति की दोहरी मार सहने को विवश हैं. सरकार द्वारा पांच साल पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत इनके आशियाने को उजाड़ा गया था. आशियाने के उजड़ने के बाद भी लोगों ने अपने हौसला काे […]

जलसंकट : इसलामनगर में पानी की किल्लत
रांची : वार्ड नं 15 व 16 में स्थित इसलाम नगर के लोग प्रकृति की दोहरी मार सहने को विवश हैं. सरकार द्वारा पांच साल पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत इनके आशियाने को उजाड़ा गया था.
आशियाने के उजड़ने के बाद भी लोगों ने अपने हौसला काे जिंदा रखा व उसी स्थान पर बांस-बल्ली के सहारे झोपड़ी बना ली. परंतु अब यहां के लोग प्रकृति की मार के आगे विवश हो गये हैं. डेढ़ हजार की आबादी वाले इस कॉलोनी में पेयजल को लेकर त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
कॉलोनी में सोमवार को जब निगम का टैंकर पानी लेकर पहुंचा, तो यहां के लोगों की बांछे खिल गयी. बच्चे-बड़े सभी पानी भरने के लिए बाल्टी व डेगची लेकर लाइन में खड़े हो गये. आधा घंटा तक यहां पानी का वितरण हुआ. जब सबके पानी के बरतन भर गये, तो लोगों ने राहत की सांस ली.
एक किमी दूर से लाते हैं पानी : इस मोहल्ले में नगर निगम द्वारा दो चापानल लगाये गये हैं. परंतु दोनों ही चापानल गरमी से पूर्व ही डेड हो चुके थे. नतीजतन लोग सुबह में आंख खुलने के साथ ही बाल्टी व डेगची लेकर एक किलोमीटर दूर बहु बाजार रोड में पाॅलिटेक्निक भवन के प्रवेश द्वार के समक्ष लगाये गये स्टैंड पोस्ट से पानी भरने पहुंच जाते थे. यहां पानी भरने के लिए लोगों की कतारें लग जाती थी. लोगों का यह कहना था कि निगम यहां नियमित रूप से पानी का वितरण करे, ताकि उन्हें पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें