रांची : ओड़िशा के पूर्व डीजीपी संजीव मरीक व पांकी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके ऑक्सफोर्ड स्कूल के संचालक शशि भूषण मेहता ने झामुमो का दामन थामा है. झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन दोनों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी़ झामुमो श्री मरीक को गोड्डा व श्री मेहता को पांकी से प्रत्याशी बना सकता है.
श्री मरीक गोड्डा के रहनेवाले है़ इनके पिता मणिलाल यादव 1957-62 में गोड्डा से झारखंड पार्टी के विधायक चुने गये थे़ श्री मरीक ने बताया कि उनके दादा बेचु राव को अंगरेजों के खिलाफ 1857 के विद्रोह में हिस्सा लेने के कारण फांसी की सजा मिल चुकी है़ श्री मरीक ने कहा कि इस पार्टी से पुराना लगाव रहा है़
झारखंड आंदोलन में भी उनका परिवार शामिल रहा है़ संताल परगना के विकास को लेकर हमेशा तत्पर रहे है़ं इधर, श्री मेहता भी सैकड़ों समर्थकों के साथ शिबू सोरेन के आवास पहुंचे थे़ हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी ये दोनों पार्टी के सदस्य बने है़ं इसे चुनाव के दृष्टिकोण से नहीं देखा जाना चाहिए़ पार्टी ने चुनाव के मद्देनजर कोई फैसला नहीं लिया है़