27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंथ्रेक्स व लीवर फ्लू से पशुओं की मौत

रांची. अनगड़ा के पैका गांव व इसके विभिन्न टोलों में पशुअों के मरने का सिलसिला जारी है. करीब 10 दिन पहले से पशु मर रहे हैं. पशुपालन विभाग के चिकित्सकों ने गांव का दौरा तो किया, पर बीमारी पूरी तरह नियंत्रित नहीं कर पाये हैं. इससे ग्रामीण भयभीत हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा […]

रांची. अनगड़ा के पैका गांव व इसके विभिन्न टोलों में पशुअों के मरने का सिलसिला जारी है. करीब 10 दिन पहले से पशु मर रहे हैं. पशुपालन विभाग के चिकित्सकों ने गांव का दौरा तो किया, पर बीमारी पूरी तरह नियंत्रित नहीं कर पाये हैं. इससे ग्रामीण भयभीत हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि खाते-पीते उनके मवेशी अचानक बीमार होकर क्यों मर रहे हैं.

ग्रामीणों के अनुसार गांव पहुंचे पशु चिकित्सकों ने पहले कहा था कि एंथ्रेक्स बीमारी के कारण पशुअों की मौत हो रही है. ग्रामीणों के अनुसार पशुअों के गले में घाव जैसा जख्म दिखता है. वह खाना-पीना छोड़ देते हैं, जिससे उनकी मौत हो जा रही है. इधर गांव के कई अन्य मवेशियों ने खाना छोड़ दिया है.

टीकाकरण के साथ टॉनिक दिया गया
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ गोविंद प्रसाद ने कहा है कि शुरूआत में कुछ पशुअों में एंथ्रेक्स के लक्षण मिले थे. पर बाद में पशु लीवर फ्लू से पीड़ित हो रहे हैं. डॉ प्रसाद ने कहा कि पैका व इसके विभिन्न टोलों में 1579 पशुअों को टीका दिया गया है. रविवार को भी वहां टीम गयी है. जल्द ही बीमारी पर नियंत्रण कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें