35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या, लालपुर चौक जाम

रांची : सोमवार की अहले सुबह करीब तीन बजे लालपुर पुलिस को यवक की हत्या की जाने की जानकारी मिली़ पुलिस शव को रिम्स ले गयी. पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद स्थानीय महिला-पुरुषों ने शव के साथ लालपुर चौक को दो घंटे दोपहर दो बजे से शाम चार बजे […]

रांची : सोमवार की अहले सुबह करीब तीन बजे लालपुर पुलिस को यवक की हत्या की जाने की जानकारी मिली़ पुलिस शव को रिम्स ले गयी. पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद स्थानीय महिला-पुरुषों ने शव के साथ लालपुर चौक को दो घंटे दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक जाम कर दिया़ पुलिस के अनुसार टांगी व अन्य हथियार से हत्या की गयी है. शव के सिर व अन्य स्थानों पर चोट के निशान थे.
गिरफ्तारी, मुआवजा व नौकरी की मांग कर रहे थे जामकर्ता : जामकर्ता हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी, मुआवजा व नौकरी की मांग कर रहे थे़ बाद में डीएसपी सुदर्शन आस्तिक व लालपुर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमोद कुमार सिंह के समझाने पर लोग माने और रोड जाम समाप्त किया़ थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है़ आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी होगी़.
पूरे परिवार का पालन-पोषण करता था पप्पू : पप्पू टोप्पो की रिश्तेदार पोलिना गाड़ी व निशा टोप्पो ने बताया कि वह स्कूल, कॉलेज के लिए बने नये बेंच और कुर्सी को पॉलिस कर पेंट करने का काम करता था़ वह छह भाई-बहन में दूसरे नंबर पर था़ मां सुगनी टोप्पो की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है़ पिता बूढ़े हैं, जो सही से चल भी नहीं सकते़ पूरा घर चलाने का जिम्मा पप्पू टोप्पो पर था़ बड़ा भाई रवि भी पेंट-पॉलिस में पप्पू की सहायता करता था़ छोटा भाई सोनू टोप्पो पार्ट टू में पढ़ाई करता है़ पोलिना गाड़ी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता कि उसकी हत्या कहीं और कर शव को स्कूल के पास फेंक दिया गया है़
जामकर्ताओं ने स्कूल बस को जाने दिया, अन्य वाहन चालकों से हुई झड़प
जामकर्ताओं ने जाम में फंसी स्कूल बसों काे जाने दिया. हालांकि कुछ देर तक ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की बस फंसी रही. कांग्रेस नेता उज्ज्वल व कई समाजसेवियों के द्वारा जामकर्ताओं को समझाने के बाद यह कदम उठाया गया. चारों ओर से रोड जाम कर रहे लोग साइिकल सवार को भी रोड पार नहीं करने दे रहे थे़ कई बाइक सवार और साइकिल सवार से उनकी झड़प भी हुई़ इस दौरान ट्रैफिक को डंगरा टोली से प्लाजा की ओर डाइवर्ट कर दिया गया था़ सरकुलर रोड से लालपुर चौक आनेवाले वाहनों को वीमेंस कॉलेज के पास से इस्ट जेल रोड की ओर डाइवर्ट कर दिया गया था़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें