Advertisement
पांचवीं जेपीएससी का रिजल्ट जारी देखने के लिए यहां क्लिक करें
रांची : पांचवीं जेपीएससी का रिजल्ट आज वेबसाइट पर जारी कर दिया गया. परीक्षा परिणाम को लेकर विधानसभा में खूब हंगामा हुआ. सरकार ने भी धांधली के आरोप और परीक्षा पद्धति में सुधार के लिए कमेटी का गठन किया. कमेटी के गठन की रिपोर्ट को लेकर भी विधानसभा में हंगामा हुआ. रिजल्ट देखने के लिए […]
रांची : पांचवीं जेपीएससी का रिजल्ट आज वेबसाइट पर जारी कर दिया गया. परीक्षा परिणाम को लेकर विधानसभा में खूब हंगामा हुआ. सरकार ने भी धांधली के आरोप और परीक्षा पद्धति में सुधार के लिए कमेटी का गठन किया. कमेटी के गठन की रिपोर्ट को लेकर भी विधानसभा में हंगामा हुआ.
कमेटी के कुछ सदस्यों ने रिपोर्ट का विरोध किया. इस पूरे हंगामे के बीच अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसमें झारखंड सिविल सर्विस के 90 छात्र, झारखंड पुलिस सर्विस के 36, झारखंड फाइनेंस के 36, झारखंड जेल सर्विस के 09, झारखंड लेबर सर्विस के 20, पोबेसन सर्विस के 29, झारखंड एक्साइस सर्विस के 26 और झारखंड सोशल सर्विस के 15 छात्र शामिल हैं.
रिजल्ट को लेकर विधानसभा में हुए हंगामा के बाद तीन सदस्यों की कमेटी की गठन किया गया. इन सदस्यों में सत्ता पक्ष के तीन और विपक्ष के तीन सदस्य शामिल थे. विवाद के बाद तीन सदस्यों ने कमेटी से खुद को अलग कर लिया. जेपीएससी में हुई गड़बड़ियों के बाद सरकार कमेटी गठित करके छात्रों की मांगों के अनुरूप फैसला लेना चाहती थी. स्टीफन मरांडी समेत विरोध करने वाले सदस्यों की मां थी कि वो गलत हुई नियुक्ति या धांधली से की गयी नियुक्ति को रोक कर जांच की जाए और इसकी कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाए. जबकि सरकार छठी जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी और संशोधन के लिए सुझाव मांगने लगी.
कमेटी ने सुझाव दिये उसमें 1. मुख्य परीक्षा में भाषा साहित्य के पेपर-टू का अंक बढ़ाकर 200 किया जाये. 2.मुख्य परीक्षा के तीसरे पत्र सामाजिक विज्ञान में झारखंड से संबंधित ज्ञान विषयक 40 प्रतिशत प्रश्न पूछे जाएं. 3.मुख्य परीक्षा में अंग्रेजी भाषा साहित्य के विषय में व्याकरण से संबंधित प्रश्न भी रहें. 4.मुख्य परीक्षा के कुल अंक 1100 हो। कमेटी ने मुख्य परीक्षा में भाषा साहित्य के दूसरे पत्र का अंक 100 से बढ़ाकर 200 करने की सिफारिश की है। इसमें मुख्य परीक्षा के सभी पत्रों का कुल योगफल 1000 से बढ़कर 1100 हो जायेगा . इस संशोधन को लेकर भी विपक्ष संतुष्ट नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement