Advertisement
नगड़ी अंचल में कटने लगी जमीन की ऑनलाइन रसीद
रांची. जमीन की अॉनलाइन रसीद काटने के मामले में नगड़ी देश का पहला अंचल बना है. ऐसा विभागीय अधिकारियों का दावा है. हालांकि यह अंचल राज्य में पहला है, जहां यह व्यवस्था शुरू हो गयी है. कुछ दिन पहले अॉनलाइन रसीद काटने की प्रक्रिया पूरी कर लेने पर विभाग ने इसकी जानकारी दी थी, लेकिन […]
रांची. जमीन की अॉनलाइन रसीद काटने के मामले में नगड़ी देश का पहला अंचल बना है. ऐसा विभागीय अधिकारियों का दावा है. हालांकि यह अंचल राज्य में पहला है, जहां यह व्यवस्था शुरू हो गयी है. कुछ दिन पहले अॉनलाइन रसीद काटने की प्रक्रिया पूरी कर लेने पर विभाग ने इसकी जानकारी दी थी, लेकिन अब जाकर रसीद कटनी शुरू हुई है. यानी लोग अब घर बैठे लगान की राशि का भुगतान कर सकेंगे.
कैसे जमा करें लगान की राशि : पहले डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जेएचएआरबीएचओओएमआइ.एनआइसी.आइएन में जाकर आॅनलाइन लगान में जाना है. यहां क्लिक करने पर दो अॉप्शन आयेंगे. इसमें बकाया देखना है. फिर अॉनलाइन पेमेंट का अॉप्शन आयेगा. इसमें क्लिक कर आइ एम एग्री में जाना है. इसके बाद पेमेंट गेटवे में जाकर नेट बैंकिंग का चयन कर पेमेंट करना है. यहीं से रसीद भी मिलेगी.
त्रुटियों पर अॉनलाइन शिकायत भी : इसमें किसी तरह की त्रुटियां आने पर अॉनलाइन शिकायत का भी अॉप्शन है. शिकायत सीधे कर्मचारी के पास जायेगा. कर्मचारी 48 घंटे में इसे चेक करके या तो अोके या रिजेक्ट करेगा. अगर अोके होगा, तो रसीद कट जायेगा. इसका प्रिंट आउट भी आमजन ले सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement