19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुला 60 हजार नियुक्ति का मार्ग

स्थानीयता को परिभाषित करने से बढ़ी उम्मीद सुनील चौधरी रांची : रघुवर सरकार की ओर से स्थानीयता को परिभाषित किये जाने के साथ ही राज्य में 60 हजार पदों पर नियुक्ति का मार्ग खुल गया है. सबसे अधिक 18 हजार हाइस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति होगी. करीब 15 हजार पुलिस नियुक्त किये जायेंगे. इनमें 7500 पुलिस […]

स्थानीयता को परिभाषित करने से बढ़ी उम्मीद

सुनील चौधरी

रांची : रघुवर सरकार की ओर से स्थानीयता को परिभाषित किये जाने के साथ ही राज्य में 60 हजार पदों पर नियुक्ति का मार्ग खुल गया है. सबसे अधिक 18 हजार हाइस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति होगी. करीब 15 हजार पुलिस नियुक्त किये जायेंगे. इनमें 7500 पुलिस की बहाली की प्रक्रिया चल रही है.

लगभग 1568 जीएनएम और एएनएम को भी नियुक्त किया जायेगा. ये तीनों पद जिला स्तर पर राज्य सरकार ने चिह्नित किये हैं. राज्य के विभिन्न विभागों में इस समय करीब 58938 पद रिक्त हैं. इसके लिए नियुक्ति नियमावली तैयार हो रही है. कई विभागों की नियमावली तो बन गयी है.

विभाग रिक्त पद

कृषि विभाग 1100

पशुपालन एवं मत्स्य विभाग 1026

भवन निर्माण विभाग 499

मंत्रिमंडल सचिवालय 55

राज्यपाल सचिवालय 119

निर्वाचन 30

निगरानी 87

सहकारिता विभाग 846

ऊर्जा विभाग 210

वित्त विभाग 1858

राष्ट्रीय बचत 68

खाद्य आपूर्ति 364

वन एवं पर्यावरण 2803

स्वास्थ्य विभाग 1568

गृह विभाग 15000

उद्योग विभाग 1044

सांस्थिक वित्त 37

श्रम नियोजन 1366

खनन एवं भूतत्व 433

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग 11

कार्मिक 998

योजना एवं विकास 263

राजभाषा विभाग 202

राजस्व एवं भूमि सुधार 5228

पथ निर्माण विभाग 549

ग्रामीण विकास विभाग 2796

शिक्षा विभाग 8000

पर्यटन विभाग 241

परिवहन विभाग 101

नगर विकास एवं आवास 1712

जल संसाधन विभाग 3888

लघु सिंचाई 2939

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें