Advertisement
रिम्स में चादर बिछाने के लिए रखे जायेंगे कर्मचारी
नर्सों से वापस ली जायेगी मरीजों की चादर रांची : नर्सों से मरीजों की चादरें वापस ली जायेगी़ सभी विभागों के वार्ड से चादर वापस मंगायी जायेगी. अब नर्स की जगह चादर बिछाने के लिए अलग से कर्मचारी नियुक्त किये जायेंगे़ कर्मचारियों का काम वार्ड में जाकर सिर्फ मरीजों का चादर बदलना ही होगा़ गौरतलब […]
नर्सों से वापस ली जायेगी मरीजों की चादर
रांची : नर्सों से मरीजों की चादरें वापस ली जायेगी़ सभी विभागों के वार्ड से चादर वापस मंगायी जायेगी. अब नर्स की जगह चादर बिछाने के लिए अलग से कर्मचारी नियुक्त किये जायेंगे़
कर्मचारियों का काम वार्ड में जाकर सिर्फ मरीजों का चादर बदलना ही होगा़ गौरतलब है कि रिम्स में भरती मरीजों की चादर समय पर नहीं बदले जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी़ अब चादर बिछाने के लिए अलग कर्मचारी रखने का निर्णय लिया गया है़
नर्सें पहले ही करने लगी थी आनाकानी : रिम्स प्रबंधन ने जब नर्सों को अलग-अलग रंग की चादरें बदलने की सूचना वार्ड में दी, तो नर्सों ने आनाकानी करना शुरू कर दिया. नर्सों ने लिखित सूचना देनी शुरू कर दी कि उनके यहां कर्मचारी नहीं हैं, इसलिए प्रतिदिन अलग-अलग रंग की चादरों को बिछाने में परेशानी होगी़ ऐसे में रिम्स प्रबंधन काे अलग से कर्मचारी रखने का निर्णय लेना पड़ा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement