रांची: झारखंड दिशोम पार्टी (जेडीपी) की ओर से आहूत झारखंड बंद का रविवार को राजधानी में मिलाजुला असर रहा. रविवार होने के कारण अधिकतर दुकानें बंद थीं. खादगढ़ा व आइटीआइ बस स्टैंडों से भी वाहनों का परिचालन सामान्य रूप से हुआ.
इधर, बंद कराने निकले जेडीपी रांची जिलाध्यक्ष रामानंद टोप्पो समेत अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जेल रोड चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया. सभी को लालपुर थाने में रखा गया, वहीं आदिवासी मूलवासी छात्र मोरचा के अध्यक्ष कमलेश राम सहित अन्य कार्यकर्ताओं को अलबर्ट एक्का चौक से गिरफ्तार किया गया.
बंद का आह्वान नगड़ी में जमीन अधिग्रहण, निर्माण कार्य पर रोक, पांचवीं अनुसूची का उल्लंघन बंद करने, डोमिसाइल नीति लागू करने और विस्थापन-पलायन पर रोक लगाने की मांग को लेकर किया गया था.