रांची: होली एंजल्स चर्च, कोकर में पेंतेकोस्त पर्व के दिन 235 लड़के-लड़कियों ने कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो से दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण किया. इस मौके पर कार्डिनल ने कहा कि पेंतेकोस्त पर्व कलीसिया में पवित्र आत्मा उतरने का दिन है.
सही मायने में यह कलीसिया का स्थापना दिवस भी है, क्योंकि उस दिन न केवल प्रभु यीशु के शिष्यों पर पवित्र आत्मा उतरी, बल्कि संत पेत्रुस की बातें सुन कर लगभग तीन हजार लोग भी बपतिस्मा ग्रहण कर यीशु के शिष्य बन गये. यीशु के जन्म, लोगों की सेवा व उनके उद्धार के लिए समर्पित जीवन का उद्देश्य मानव जाति को पवित्र आत्मा से परिपूर्ण करना था, ताकि वे परिपूर्णता का जीवन प्राप्त करें.
कार्डिनल ने कहा कि दृढ़ीकरण लेनेवालों को पवित्रत्मा के विभिन्न वरदान मिलते हैं और वे जीवन भर उसका अनुभव करते हैं. विश्वास वर्ष में अपने मसीही विश्वास की गहराई में बढ़ते जायें और इसे उन लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करें, जो अब तक मसीह के संपर्क में नहीं आये हैं. इस मौके पर फादर हिलारियुस कुल्लू, फादर शिलानंद केरकेट्टा, फादर एडवर्ड, फादर ओडिल टेटे, फादर थियोडोर व काफी मसीही विश्वासी उपस्थित थे.