रांची: एसडीओ अमित कुमार ने सोमवार की शाम 7.30 बजे शहर में 10 जगह अलाव का निरीक्षण किया. इनमें से सात जगहों पर ही अलाव जल रहे थे. बिरसा चौक, सुजाता व हिनू चौक पर अलाव नहीं जल रहे थे. इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीओ ने कर्मचारी लेनिन नरेंद्र पाल व सुनील सिंह से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश सीओ शहंशाह अली को दिया. निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को निर्देश दिया कि शाम छह बजे अलाव जलाने की व्यवस्था करें.
निरीक्षण में सीआई अली बख्श भी शामिल थे. जिला प्रशासन की ओर से 15 जगहों को चिह्न्ति किया गयाहैं.जहां अलाव जलाये जा रहे हैं. इस संबंध में सीओ शहंशाह अली ने बताया कि चूंकि, लकड़ियां हेसल से मंगायी जाती है, जो समय से नहीं पहुंच पा रही है. इस वजह से अलाव जलाने में विलंब हो रही है.
जिन जगहों को अलाव के लिए चिह्न्ति किया गया है: ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के 15 मुख्य चौराहों को अलाव जलाने के लिए चिह्न्ति किया है. इस संख्या को बढ़ा कर 17 कर दिया गया है. अलाव के लिए जो जगह चिह्न्ति हैं, इनमें कांटा टोली चौक, सुजाता चौक, अलबर्ट एक्का चौक, हिनू चौक, बिरसा चौक, बस स्टैंड, रिम्स चौक, पिस्का मोड़, जाकिर हुसैन पार्क चौक, रेलवे स्टेशन चौक, सरकारी बस स्टैंड चौक, पंडरा बाजार समिति, बूटी मोड़ व सेवा सदन के पास. दो नयी जगह जो चिह्न्ति की गयी है उनमें गौशाला चौक व महावीर मंदिर मेन रोड.
नमो अलाव जलाया : अलबर्ट एक्का चौक पर नमो अलाव जलायी गयी, जिसे एसडीओ अमित कुमार ने हटाने का निर्देश दिया है.