रांची: ओम नम: शिवाय, हर हर गोविंद नम: शिवाय..के बीच भक्तों ने शनिवार को देवाधिदेव पहाड़ी बाबा का रूद्राभिषेक किया. आचार्य श्याम सुंदर भारद्वाज ने विधिवत मंत्रोच्चर के साथ अभिषेक संपन्न कराया. बाबा को पहले दूध से अभिषेक कराया गया. इसके बाद गन्ना का रस, दही, मधु एवं घी अर्पित किये गये. रूद्राभिषेक में शामिल होने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ पहाड़ी मंदिर में आनी शुरू हो गयी थी. सुबह 10 बजे से अभिषेक शुरू हुआ, जो दोपहर दो बजे तक चला. अभिषेक में शामिल होकर भक्तों ने पहाड़ी बाबा से अपने परिवार पर विशेष कृपा बरसाने की कामना की.
आम भक्तों ने भी किया बाबा का अभिषेक : पहाड़ी बाबा के रूद्राभिषेक में आम भक्त भी शामिल हुए. अभिषेक के लिए लोग अपने-अपने घर से दूध साथ लाये थे. जो भक्त जल लेकर रूद्राभिषेक में शामिल होने आये थे, उन्हें मंडल के सदस्यों द्वारा दूध उपलब्ध कराया जा रहा था. रूद्राभिषेक में शामिल हो कर हर भक्त अपने को सौभाग्यशाली समझ रहे थे.
सेवा में तल्लीन थे मंडल के सदस्य : रूद्राभिषेक में शामिल होने आये आम भक्तों के सहयोग के लिए शिव मंडल के सदस्य मुख्य मंदिर व प्रवेश द्वार से सेवा कार्य में जुटे हुए थे. भक्तों को कतारबद्ध कर मुख्य मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा था. सेवा कार्य में मंदिर के नियमित श्रद्धालु भी लगे हुए थे.
सुंदर कांड में शामिल हुए भक्त : रूद्राभिषेक के बाद दोपहर 2.30 बजे से सुंदर कांड का पाठ किया गया. सुरेश बजाज के निर्देशन में सुंदर कांड संपन्न कराया गया, जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए. भक्तों ने सस्वर सुंदर कांड का पाठ किया. पाठ के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
सोने के रथ पर सवार होंगे बाबा
वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन रविवार को बाबा का भव्य श्रृंगार किया जायेगा. बाबा सोने के रथ पर सवार हो कर भक्तों को आशीर्वाद देंगे. पूरे पहाड़ी मंदिर को गेंदा के फूलों से सजा कर आकर्षक रूप दिया गया है. मुख्य मंदिर की विशेष सजावट की गयी है. श्रृंगार के बाद बाबा का छप्पन भोग लगाया जायेगा. दोपहर से भजन-कीर्तन का कार्य का शुभारंभ होगा, जिसमें मदन सोनी, क्रांति भाई, रमण शर्मा, पवन शर्मा एवं गुडडू जोशी मनमोहक भजन प्रस्तुत करेंगे. रात आठ बजे महाआरती के साथ वार्षिकोत्सव का समापन होगा.