24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरस मेला : मेले में 10 लाख रुपये से अधिक की हुई खरीदारी

रांची: मोरहाबादी मैदान में चल रहे राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव में शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. काफी संख्या में लोगों ने मेले का आनंद उठाया. करीब 10 लाख रुपये से अधिक के उत्पादों की खरीदारी हुई. शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. ओड़िशा के कलाकारों ने गोटीपुआ, असम के बिहू, आंध्र प्रदेश […]

रांची: मोरहाबादी मैदान में चल रहे राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव में शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. काफी संख्या में लोगों ने मेले का आनंद उठाया. करीब 10 लाख रुपये से अधिक के उत्पादों की खरीदारी हुई. शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ.

ओड़िशा के कलाकारों ने गोटीपुआ, असम के बिहू, आंध्र प्रदेश के कुच्चीपुड़ी, छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य, झारखंड के कलाकारों ने छऊ नृत्य पेश किया.

सुलेखा रमैया ने बिहार की कला से लोगों को परिचित कराया. महोत्सव का आयोजन खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म व मध्यम उद्यम मंत्रलय, ग्रामीण विकास विभाग और झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है. बच्चों ने मेले में खूब मौज-मस्ती की. युवा डिजाइनरों द्वारा डिजाइन किये गये लेडीज, जेट्स व किड्स वियर का स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा. दो सौ से अधिक महिला शिल्पकारों द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों का जीवंत उत्पादन किया जा रहा है.

आधार कार्ड व मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवाने के लिए लोग आगे आ रहे है. 200 से अधिक लोगों ने आधार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. लगभग 500 लोगों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-छह प्राप्त किया. मेले के छठे दिन लगभग 30,000 लोगों ने शिरकत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें