35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला उद्यमियों को मिला खिताब

महिला उद्यमियों को मिला खिताब अग्रसेन भवन में चल रहे वसंत मेले का समापन फोटो : सुनील की लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची अग्रसेन भवन में चल रहे तीन दिवसीय वसंत मेले का समापन गुरुवार को हुआ. अंतिम दिन महिलाओं ने जम कर खरीदारी की़ उत्पादों पर मिल रही छूट का भी आनंद उठाया़ समापन समारोह […]

महिला उद्यमियों को मिला खिताब अग्रसेन भवन में चल रहे वसंत मेले का समापन फोटो : सुनील की लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची अग्रसेन भवन में चल रहे तीन दिवसीय वसंत मेले का समापन गुरुवार को हुआ. अंतिम दिन महिलाओं ने जम कर खरीदारी की़ उत्पादों पर मिल रही छूट का भी आनंद उठाया़ समापन समारोह में मेले में बेहतर प्रदशर्न करने वाली महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया़ मुख्य अतिथि महिला थाना की प्रभारी दीपिका प्रसाद थीं. उन्होंने महिलाओं की प्रतिभा की सराहना की़ नयी कार्यकारिणी कमिटी 2016 – 2018 की घोषणा भी की गयी़ इन खिताबों से महिला उद्यमी हुईं सम्मानित बेस्ट हैंडीक्राफ्ट : सुमन जैन बेस्ट एक्जीिबट : शिखा सरावगी बेस्ट सेल्स वुमेनशिप : रश्मि जैन ………………………नयी कार्यकारिणी अध्यक्ष नीरा बथवाल, सचिव रेखा अग्रवाल, उपाध्यक्ष मंजू केडिया, अन्नू पोद्दार, सह सचिव रीना सुरेका, कोषाध्यक्ष मंजू लाेहिया़ कमिटी सदस्य : बीना बबुना, सरिता अग्रवाल, बीना मोदी, लक्ष्मी पटौदिया, मीना अग्रवाल, बबीता नारसरीया, रजनी लोहसाल्का, उर्मिला पाढिया, ललिता नारसरिया, रीता केडिया, नैना मोर सलाहकार समिति : रूपा अग्रवाल, सुशीला गुप्ता, गीता डालमिया, अनुसूइया नेवटिया, पुष्पा संथलिया, शोभा और अलका सरावगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें