शादी के दो दिन बाद ही छोड़ कर चला गया पति (फोटो : ट्रैक में) जनता दरबार में सोनाहातू की जानकी ने लगायी गुहार जनता दरबार में कुल 82 मामले आये, कई का निष्पादनवरीय संवाददाता4रांची कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में बुधवार को जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान जल संसाधन व पेयजल स्वच्छता विभाग के मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी व श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.जनता दरबार में सोनाहातू की जानकी रानी महतो ने बताया कि मेरी शादी दो जुलाई 2015 को हुई थी. पति दिलेश्वर महतो सोनाहातू का ही रहनेवाला है. वह नौ सेना में है. दोनों में पहले से दोस्ती थी. मेरी शादी ठीक हो गयी थी. इसकी सूचना मिलने पर दिलेश्वर छुट्टी में आया. मिलने के बहाने मझे घर से बुलाया और शिव मंदिर में जाकर शादी कर ली. शादी के बाद एक दिन हमदोनों साथ रहे. इसके बाद चार जुलाई को दिलेश्वर ड्यूटी करने चला गया. अब पिछले एक माह बाद से उसका मोबाइल बंद है़ वह भी फोन नहीं करता है़ सास घर में नहीं रखने देती है. तीन लाख रुपये मांगती है. वह मां के घर में रहती है. उसने मंत्री को बताया कि शादी से पहले मेरी नौकरी बीएसएफ में लग गयी थी, लेकिन दिलेश्वर ने नहीं करने दी. उसने मंत्री से अपने पति से मिलाने की गुहार लगायी. इस पर मंत्री ने उसे पूरे मामले को लेकर रांची के एसएसपी से मिलने को कहा. मंत्री ने एसएसपी को फोन भी दिया. कैथेटर के साथ ही आ गये अरुण कुमार अरुण कुमार राज्य खाद्य निगम में कर्मी में थे. उन्हें रिटायरमेंट के बाद से पेंशन व अन्य सुविधा नहीं मिल रही है.श्री कुमार की पत्नी मधुमाला देवी ने बताया कि वह दो साल से बीमार हैं. पति ने विभाग में 40 साल नौकरी की. उन्होंने एसएफसी के पूर्व एमडी बालेश्वर सिंह पर सहयोग नहीं करने का भी आरोप लगाया. बीमारी के कारण कैथेटर (पेशाब की नाली में पाइप) लगा हुआ है. इस मंत्री ने कहा कि इस मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव से मिलें. उपायुक्त का अादेश नहीं मान रहा विभाग धुर्वा निवासी दिव्यांग संजय कुमार को रांची के तत्कालीन उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने जिला यक्ष्मा नियंत्रण कार्यालय में फिर से रखने की अनुशंसा की थी. श्री कुमार ने बताया कि 2006 में अनुबंध पर नौकरी शुरू की थी. बिना कोई कारण के 2013 में हटा दिया गया. उस वक्त उपायुक्त के यहां रिप्रजेंटेशन दिया गया. उपायुक्त ने मजिस्ट्रेट से जांच करायी. जांच कमेटी ने कोई गलती नहीं पायी. कमेटी की रिपोर्ट पर उपायुक्त ने फिर से काम पर रखने की अनुंशासा की, लेकिन स्वास्थ्य विभाग नहीं मान रहा है. फरजी तरीके से 11 लाख निकाले, मां अस्पताल में हरमू निवासी जयंती कालरा बेक ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि मेरे पिता पौलुस बेक के 11.50 लाख रुपये फरजी तरीके से कुछ लोगों ने निकाल लिये. इस मामले में कुछ लोग पकड़े भी गये हैं. इधर,इस सदमें से मां सेवा सदन में भरती है. सीसीयू में उसका इलाज चल रहा है. 25 हजार रुपये से अधिक खर्च हो गये. अब घर में पैसा नहीं है. उसने मंत्री से सहयोग मांगा. इस पर मंत्री श्री चौधरी ने तत्काल सेवा सदन प्रबंधन से बात कर इलाज में आर्थिक सहयोग करने का आग्रह किया. और कैसे-कैसे मामले आये – सलमा खातून ने गेतलसूद विस्थापितों को नौकरी देने की मांग की -डालटेनंज की रूबी निशा ने जबरन आवास खाली कराने की बात कही – बूटी मोड़ टंगरा टोली की हर्षिता ने सड़क के लिए जबरन जमीन मांगने का आरोप लगाया- कोडरमा के हरिशचंद्र प्रसाद ने 2001 में आतंकी हमले में डैमेज हुए वाहन का मुआवजा मांगा – गुमला की अधिवक्ता मंजू तिर्की ने नोटरी पब्लिक लाइसेंस में महिलाओं को प्राथमिकता देने की मांग कीसभी निजी आइटीआइ के मापदंडों की जांच का निर्देश मंत्री राज पलिवार ने कहा कि एक शिकायतकर्ता निजी आइटीआइ में शोषण का मामला लेकर आया था. उसी के आलोक में सभी निजी आइटीआइ के मापदंडों की जांच का निर्देश दिया गया है. बुधवार को जनता दरबार में कुल 82 मामले आये थे. कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. कुछ मामले अदालती प्रक्रिया के तथा कुछ निजी थे, उस पर हस्तक्षेप संभव नहीं है.
शादी के दो दिन बाद ही छोड़ कर चला गया पति (फोटो : ट्रैक में)
शादी के दो दिन बाद ही छोड़ कर चला गया पति (फोटो : ट्रैक में) जनता दरबार में सोनाहातू की जानकी ने लगायी गुहार जनता दरबार में कुल 82 मामले आये, कई का निष्पादनवरीय संवाददाता4रांची कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में बुधवार को जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान जल संसाधन व पेयजल स्वच्छता विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement