रांची: रामगढ़ के रांची रोड पुल के पास मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल के अंगरक्षक ने वैगनआर कार (जेएच-01एयू-1035) सवार व्यक्ति की पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक कार सवार रामगढ़ की तरफ से जा रहा था, जबकि मंत्री का काफिला हजारीबाग की तरफ से रामगढ़ की ओर आ रहा था.
घटना शाम करीब 5.35 बजे की है. वैगन आर कार के पीछे स्कॉर्पियो से पुलिस से एक सीनियर अफसर भी हजारीबाग जा रहे थे. उन्होंने बताया कि कार ने कुछ सेकेंड पहले ही पुल को पार किया था. उसके आगे ट्रक था. उसी वक्त सामने से मंत्री का काफिला आ गया. काफिले में सबसे आगे कुजू पुलिस की गाड़ी थी और उसके पीछे मंत्री का वाहन, फिर स्कॉट पार्टी. स्कॉट वाहन में जैप-एक का जवान सवार था. पुल पर वाहन धीरे-धीरे चल रही थी.
जैप का जवान गाड़ी से उतर गया था. जवान ने कार सवार से कहा कि वह जल्दी से आगे बढ़ाये, ताकि मंत्री का काफिला आगे निकले. कार सवार द्वारा यह कहने पर कि ट्रक के आगे बढ़ने पर ही वह अपनी गाड़ी आगे बढ़ा पायेगा. इसी पर जवान ने उसे कार से उतारा और हथियार के कूंदे से पीटा. वहीं वाहन चालकों के साथ भी गाली-गलौज की. उन्हें धमकी भी दी गयी.