ऑपरेशन के लिए कई अत्याधुनिक उपकरण मंगाये जायेंगे़ एम्स से आये दोनों विशेषज्ञों से बातचीत करने के बाद रिम्स प्रबंधन ने सीटीवीएस विभाग को शुरू करने का टाइम लाइन तैयार किया है़ उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर में हर्ट की सर्जरी शुरू जायेगी़ इधर, एम्स की टीम ने मंगलवार को भी रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया़ डॉ प्रकाश ने निरीक्षण के दौरान पूरी जानकारी दी़ मौके पर अधीक्षक डॉ एसके चौधरी मौजूद थे़.
Advertisement
40 बेड का होगा हर्ट सर्जरी विभाग, दिसंबर 2016 तक रिम्स में होने लगेगी दिल की सर्जरी
रांची: रिम्स में कार्डियो थोरेसिक एंड वास्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) का विभाग 40 बेड का होगा़ विभाग में 16 बेड का आइसीयू एवं 24 बेड का सामान्य वार्ड तैयार किया जायेगा़. सीटीवीएस का पूरा विभाग कार्डियोलॉजी विंग से अलग होगा़ आइसीयू की अलग एंट्री होगी, जिसमें असामान्य रूप से लोगों का प्रवेश बंद रहेगा़. ऑपरेशन के […]
रांची: रिम्स में कार्डियो थोरेसिक एंड वास्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) का विभाग 40 बेड का होगा़ विभाग में 16 बेड का आइसीयू एवं 24 बेड का सामान्य वार्ड तैयार किया जायेगा़. सीटीवीएस का पूरा विभाग कार्डियोलॉजी विंग से अलग होगा़ आइसीयू की अलग एंट्री होगी, जिसमें असामान्य रूप से लोगों का प्रवेश बंद रहेगा़.
ऑपरेशन के लिए कई अत्याधुनिक उपकरण मंगाये जायेंगे़ एम्स से आये दोनों विशेषज्ञों से बातचीत करने के बाद रिम्स प्रबंधन ने सीटीवीएस विभाग को शुरू करने का टाइम लाइन तैयार किया है़ उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर में हर्ट की सर्जरी शुरू जायेगी़ इधर, एम्स की टीम ने मंगलवार को भी रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया़ डॉ प्रकाश ने निरीक्षण के दौरान पूरी जानकारी दी़ मौके पर अधीक्षक डॉ एसके चौधरी मौजूद थे़.
एम्स की टीम ने िरम्स प्रबंधन को दिये सुझाव
एम्स के सीटीवीएस विभाग के डॉ शिव कुमार कुमार चौधरी ने रिम्स प्रबंधन को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये है़ं उन्होंने निरीक्षण के बाद बताया कि सीटीवीएस व कार्डियोलॉजी विंग का प्रवेश एक है़ इससे हर्ट के मरीजों के संक्रमित होने का खतरा रहेगा़ इसे तत्काल अलग किया जाये़ हर्ट सर्जरी को शुरू करने के लिए कई आवश्यक उपकरण की जरूरत है़ एक नोडल टीम होनी चाहिए, जो सीटीवीएस में प्रशिक्षित हो़ .
मुख्यमंत्री ने कहा प्राथमिकता पर करें शुरू
रिम्स प्रबंधन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी हर्ट सर्जरी शुरू करने की जानकारी दी है़ मंगलवार को समीक्षा बैठक में शामिल होने गये निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने मुख्यमंत्री को पूरी जानकारी दी़ मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर हर्ट की सर्जरी रिम्स में शुरू की जाये़ यह अच्छा प्रयास है़
एम्स से आयी टीम ने कई सुझाव दिये है़ं इसके आधार पर हम लोगों ने टाइम लाइन तैयार किया है़ दिसंबर तक हर्ट सर्जरी शुरू करने की योजना है़ 40 बेड का पूरा वार्ड होगा, जिसमें 16 बेड आइसीयू के होंगे़ अलग एंट्री का सुझाव भी मिला है़
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement