न्यायालय से इस वर्ष 19 फरवरी को जॉर्ज के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. जॉर्ज तरुण हंस सत्यारी टोली सोलंकी जगन्नाथपुर का रहनेवाला है. उसने गत 28 मार्च को भी शिक्षिका को केस उठाने के लिए धमकी दी. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों व राज्य महिला आयोग को पत्र लिख कर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी.
सुजाता केरकेट्टा ने प्रभात खबर को बताया कि जॉर्ज से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. अगस्त 2013 में उसने शिक्षिका के हरमू बस्ती स्थित किराये के घर पर ही हाथ-पैर बांध कर उसके साथ दुष्कर्म किया. जॉर्ज ने शिक्षिका की नंगी तसवीरें भी खींच ली अौर उसे इंटरनेट पर डाल देने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया. शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि जॉर्ज ने उससे ढाई लाख नकद, सोने की चेन व मोबाइल भी लूट लिये था.