रांची : रांची पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 6 से ज्यादा पीएलएफआई के नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने नक्सलियों से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है.
गौरतलब है कि रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली रांची के सीमावर्ती इलाके में आते – जाते रहते हैं. इसी सूचना पर रांची पुलिस ने टीम का गठन किया. इस टीम में कई पुलिस अधिकारी शामिल थे. यह टीम कल से ही अपने काम में लग गयी थी.गिरफ्तार नक्सलियों में दो एरिया कमांडर, एक सब जोनल कमांडर और कई हार्ड कोर नक्सली है. उनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार सहित कई और सामान बरामद हुए है. इन सभी की गिरफ्तारी से पुलिस को कई मामलों के खुलासा होने की संभावना है.