Advertisement
मंजीत की हत्या नहीं हुई, उसने आत्महत्या की
मंजीत हत्याकांड. भाई रंजीत को पुलिस ने लिया हिरासत में, अब उसने कहा रांची : चुटिया थाना की पुलिस ने सरदार मंजीत सिंह हत्याकांड में शनिवार को भाई रंजीत सिंह से फिर से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जब पुलिस ने उससे हत्याकांड के बारे में फिर से पूछताछ शुरू की, तब वह […]
मंजीत हत्याकांड. भाई रंजीत को पुलिस ने लिया हिरासत में, अब उसने कहा
रांची : चुटिया थाना की पुलिस ने सरदार मंजीत सिंह हत्याकांड में शनिवार को भाई रंजीत सिंह से फिर से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जब पुलिस ने उससे हत्याकांड के बारे में फिर से पूछताछ शुरू की, तब वह बताने लगा कि मंजीत की हत्या किसी शूटर ने नहीं की है. उसने खुद ही गोली मार कर आत्महत्या कर ली. मैंने घटना के बाद अपने पिता को मामले की जानकारी दी. इसके बाद उन्हें हथियार दे दिया. हथियार के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं.
जब पुलिस रंजीत को उसके पिता के समक्ष लेकर पहुंची, तब उसके पिता ने हथियार रखने की बात से इनकार कर दिया है. तब फिर से रंजीत ने पुलिस को कहा, मुझसे बोलने में गलती हो गयी. मैं हथियार अपने मामा को दे दिया है. पुलिस को अब रंजीत की बात से यह यकीन हो गया है कि वह आरंभ से पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है. इसलिए पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. हथियार बरामद करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
उल्लेखनीय है कि शुरू से ही पुलिस को मंजीत हत्याकांड में विभिन्न बिंदुओं पर संदेह था. पुलिस को जब आरंभिक जांच में यह पता चला कि घटना में कोई अपराधी शामिल नहीं है, तब पुलिस ने दो बिंदुओं पर जांच शुरू की. पहला बिंदु मंजीत की हत्या में उसके भाई रंजीत का हाथ तो नहीं. दूसरा यह कि मंजीत ने कहीं खुद ही गोली मार कर आत्महत्या तो नहीं कर ली.
दोनों बिंदुओं पर जांच के दौरान पुलिस को सबसे अधिक शक रंजीत पर था. उल्लेखनीय है कि रंजीत ने पूर्व में अपने बयान में बताया था कि उसके भाई की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर की है. पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही कि अब रंजीत फिर से अपना बयान बदल कर मंजीत हत्याकांड को आत्महत्या का रूप देकर खुद बचने का प्रयास तो नहीं कर रहा है. पुलिस की जांच अभी भी विभिन्न बिंदुओं पर जारी है. जांच पूरी होने के बाद ही पुलिस केस में अंतिम रूप से निर्णय लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement