Advertisement
सीरीज माइंस ब्लास्ट की तीसरी घटना
तीन मई 2011 में लोहरदगा में हुआ था सीरियल ब्लास्ट रांची : धनबाद के तोपचांची क्षेत्र में विस्फोट कर नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाया. नक्सलियों ने करीब 200 मीटर के रास्ते में 40 से अधिक लैंड माइन लगा रखे थे. घटना के वक्त एक-एक कर सभी लैंड माइन ब्लास्ट हुए. नक्सलियों की […]
तीन मई 2011 में लोहरदगा में हुआ था सीरियल ब्लास्ट
रांची : धनबाद के तोपचांची क्षेत्र में विस्फोट कर नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाया. नक्सलियों ने करीब 200 मीटर के रास्ते में 40 से अधिक लैंड माइन लगा रखे थे.
घटना के वक्त एक-एक कर सभी लैंड माइन ब्लास्ट हुए. नक्सलियों की योजना पुलिस को बड़ा नुकसान पहुंचाने की थी, लेकिन सीआरपीएफ के जवान बाइक से थे, इसलिए नुकसान ज्यादा नहीं हुआ. सीरीज में लैंड माइन लगा कर पुलिस को निशाना बनाने की झारखंड में यह तीसरी घटना है. इससे पहले तीन मई 2011 में नक्सलियों ने लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र में लैंड माइन ब्लास्ट कर पुलिस को निशाना बनाया था. उस घटना में पुलिस के 11 जवान शहीद हो गये थे और सीआरपीएफ के 40 जवान घायल हुए थे.
तब नक्सलियों ने करीब दो किमी के रास्ते में लैंड माइन लगा रखे थे. एक के ब्लास्ट होने के तुरंत बाद एक-एक कर सभी लैंड माइन ब्लास्ट होने लगे थे. तब लैंड माइन ब्लास्ट के साथ ही नक्सलियों के द्वारा पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग भी की गयी थी. इससे करीब 10 साल पहले हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में सीरियल विस्फोट की घटना हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement