Advertisement
इंस्पेक्टर बनने के लिए लेनी होगी आठ सप्ताह की ट्रेनिंग
रांची : इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति पाने के लिए सभी दारोगा (एसआइ) को आठ सप्ताह की ट्रेनिंग दी जायेगी. हजारीबाग स्थित झारखंड पुलिस एकेडमी में सभी को ट्रेनिंग मिलेगी. ट्रेनिंग में पास होने के बाद ही उन्हें इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति के योग्य माना जायेगा. एकेडमी ने इसके लिए सिलेबस जारी कर दिया है. जारी […]
रांची : इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति पाने के लिए सभी दारोगा (एसआइ) को आठ सप्ताह की ट्रेनिंग दी जायेगी. हजारीबाग स्थित झारखंड पुलिस एकेडमी में सभी को ट्रेनिंग मिलेगी. ट्रेनिंग में पास होने के बाद ही उन्हें इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति के योग्य माना जायेगा. एकेडमी ने इसके लिए सिलेबस जारी कर दिया है. जारी सिलेबस के मुताबिक ट्रेनिंग दो तरह की होगी, इनडोर व आउटडोर.इनडोर ट्रेनिंग में कानून, मैनेजमेंट, पुलिस मैनुअल, कंप्यूटर, पुलिस का आम लोगों से व्यवहार, जंगल वारफेयर आदि के बारे में प्रशिक्षित किया जायेगा.
आउटडोर ट्रेनिंग में शारीरिक दक्षता, योगा, हथियार चलाने, विस्फोटकों को निष्क्रिय करने, जीपीएस नेविगेशन आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके अलावा वर्ष 2013 में आइपीसी – सीआरपीसी में हुए एमेंडमेंट के बारे में भी रिफ्रेशर कोर्स कराया जायेगा. पुलिस में सुपरविजन व आंतरिक मैनेजमेंट, वैज्ञानिक अनुसंधान आदि के बारे में भी अलग से कोर्स कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement