Advertisement
बीआइटी में थाई फूड फेस्टिवल का रंगारंग समापन
रांची : बीआइटी मेसरा परिसर में आयोजित तीन दिवसीय थाई फूड फेस्टिवल’ था-रनीवल’ शनिवार को समाप्त हो गया. अंतिम दिन थाई क्यूसीन और संस्कृति की प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया. अंतिम दिन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलाॅजी की छात्राओं ने थाई कैंडल डांस किया. होटल मैनेजमेंट संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीण श्रीवास्तव ने […]
रांची : बीआइटी मेसरा परिसर में आयोजित तीन दिवसीय थाई फूड फेस्टिवल’ था-रनीवल’ शनिवार को समाप्त हो गया. अंतिम दिन थाई क्यूसीन और संस्कृति की प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया.
अंतिम दिन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलाॅजी की छात्राओं ने थाई कैंडल डांस किया. होटल मैनेजमेंट संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीण श्रीवास्तव ने सभी प्रोफेसरों और स्टूडेंट्स के प्रति अाभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक थाईलैंड की संस्कृति बीआइटी परिसर में उतर आयी थी. इस दौरान होटल मैनेजमेंट के डॉ अभिषेक शांडिल्य, प्रो गौतम, प्रो प्रितमा व प्रो संजीव ने अपनी विशेषज्ञता के आधार पर थाई फूड्स बनाये.
प्रो अभिषेक ने सर्विस की जिम्मेवारी संभाली. प्रो निशिकांत कुमार, प्रांजल कुमार व डॉ राजेश्वरी ने थाई फूड्स के डेकोरेशन और सांस्कृतिक गतिविधियों की जवाबदेही बखूबी निभायी. अंतिम दिन सेल्फी बूथ, द प्रोप, द ड्रैगोन, थाई फूड, थाई डांस व थाई वेलकम के जरिये आगंतुकों का अभिवादन किया गया.
एनएसएस टीम ने चेशायर होम का दौरा किया
रांची : बीआइटी मेसरा के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की टीम ने शनिवार को चेशायर होम का दौरा कर, वहां रह रहे नि:शक्त बच्चों के साथ समय गुजारा. टीम ने बच्चों के बीच फूड पैकेट्स भी बांटे.
टीम के नेतृत्वकर्ता प्रशांत कुमार ने बच्चों से कहा कि मशहूर वैज्ञानिक स्टीफन हैकिंग और भारत की प्रसिद्ध नृत्यांगना सुधा चंद्रण भी निशक्त थे. उन्होंने बच्चों से बड़ा सोंच रखने की अपील की. टीम में आयशा, शालिनी, नितिन, गौरव, रवि, आकृति, अंकित, निशा और रोहित ने नि:शक्त बच्चों के साथ कई गेम खेले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement