Advertisement
न्यायिक सेवा और प्रैक्टिस से जुड़ें छात्र : न्यायाधीश
रांची : मूट कोर्ट प्रतियोगिता का खिताब हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विवि रायपुर ने जीत लिया है. वहीं यूएसएसएलएस यूनिवर्सिटी को उपविजेता घोषित किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार रांची में हुआ. हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विवि के छात्र इशान अग्रवाल व छात्रा रागिनी पांडेय को बेस्ट स्पीकर तथा एमिटी लॉ स्कूल नोएडा को बेस्ट मेमोरियल […]
रांची : मूट कोर्ट प्रतियोगिता का खिताब हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विवि रायपुर ने जीत लिया है. वहीं यूएसएसएलएस यूनिवर्सिटी को उपविजेता घोषित किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार रांची में हुआ. हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विवि के छात्र इशान अग्रवाल व छात्रा रागिनी पांडेय को बेस्ट स्पीकर तथा एमिटी लॉ स्कूल नोएडा को बेस्ट मेमोरियल का खिताब दिया गया. शनिवार को मूट कोर्ट प्रतियोगिता का फाइनल विश्वा सभागार में हुआ.
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डीएन पटेल मौजूद थे. उन्होंने कहा की ऐसे मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में न्यायिक प्रक्रिया के प्रति रुचि को बढ़ती है. आजकल बच्चे ज्यादा कमाने की होड़ लिए लॉ फर्म व कारपोरेट सेक्टर की ओर रुख कर रहे हैं. पर मेरी माने तो छात्रों को प्रैक्टिस और जुडिशियल सर्विस से जुड़ने की जरूरत है. लॉ के विद्यार्थी सिर्फ गोल्ड मेडल पाने का ही मकसद न रखे. बल्कि बहुत अच्छी तरह से सीखने की ललक जगाये. इससे आप बहुत आगे तक जायेंगे.
उक्त प्रतियोगिता का आयोजन लॉ विवि व ओपील जालान नेशनल टैक्सेशन द्वारा किया गया था. फाइनल में तीन जजों के पैनल ने प्रतियोगिता में टैक्सेशन पर विभिन्न मामलों पर सुनवाई की. निर्णायक की भूमिका में इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के एमके चतुर्वेदी, आयकर विभाग रांची के सुधीर प्रसाद व विनय जालान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement