इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने डीसी के आदेश पर शाम में ही पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मौत की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. बिना नंबर के पुलिस लिखे बोलेरो वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत होने का आरोप लगाते हुए स्थानीय महिला और पुरुष हिनू चौक के करीब 6.30 बजे पहुंचे. इसके बाद बांस-बल्ली से सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण आवागमन व्यवस्था रात करीब 8: 30 बजे तक बाधित रही.
आक्रोशित लोग वाहन चालक के बारे में पता लगा उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 20 लाख मुआवजा देने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. इसके बाद कुछ लोग पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ वहां पहुंचे और हंगामा करने लगे. सूचना मिलने पर कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय और आलोक दुबे सहित अन्य लोग पहुंचे. मामले की जानकारी ली. सिटी एसपी किशोर कौशल, एसडीओ और हटिया एएसपी प्रशांत आनंद भी घटनास्थल पर पहुंचे.
हंगामा करनेवाले से जाम हटाने का अनुरोध किया, लेकिन बिना उचित आश्वासन के आक्रोशित लोग जाम हटाने को तैयार नहीं थे. जब एसडीओ ने मांग के समर्थन में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर करीब 8: 30 जाम खत्म हुआ. इसके बाद आवागमन सामान्य हुआ. मामले में सिटी एसपी ने कहा कि बोलेरो वाहन में पुलिस लिखा था या नहीं, इस बात की जांच की जायेगी. कुछ स्थानों पर लगे सीसीटीवी का फुटेज निकाल कर घटना के संबंध में जानकारी एकत्र की जायेगी.