डोरंडा थाने में विभाग के अवर सचिव सुदेश कुमार वर्मा की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर 15 दिनों से अधिक समय तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. इसको लेकर विभाग के विशेष सचिव की ओर से पुलिस उप महानिरीक्षक और रांची के एसएसपी को भी पत्र लिख कर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया गया था.
Advertisement
वित्तीय अनियमितता: 13 करोड़ के भुगतान में गड़बड़ी, कौशल विकास फरजीवाड़े में दर्ज की गयी प्राथमिकी
रांची: डोरंडा थाने में मो आमिर सोहैल, योगेंद्र प्रसाद, शशि भूषण प्रसाद और लालदेव सिंह के खिलाफ झारखंड सोसाइटी फॉर स्किल डेवलपमेंट इनीशिएटिव स्कीम में वित्तीय अनियमितता करने और आपराधिक षड्यंत्र करने का आरोप लगाया गया है. सरकार की तरफ से विधानसभा के बजट सत्र में ही प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया था. […]
रांची: डोरंडा थाने में मो आमिर सोहैल, योगेंद्र प्रसाद, शशि भूषण प्रसाद और लालदेव सिंह के खिलाफ झारखंड सोसाइटी फॉर स्किल डेवलपमेंट इनीशिएटिव स्कीम में वित्तीय अनियमितता करने और आपराधिक षड्यंत्र करने का आरोप लगाया गया है. सरकार की तरफ से विधानसभा के बजट सत्र में ही प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया था.
सोसाइटी के कोषाध्यक्ष थे दो आरोपी
सोसाइटी के कोषाध्यक्ष के रूप में योगेंद्र प्रसाद और शशि भूषण प्रसाद ने झारखंड के 75 से अधिक आइटीआइ को भुगतान देने संबंधी चेक पर हस्ताक्षर किये हैं. राज्य में 2011-12 से चल रही योजना के दौरान सोसाइटी के गठन के बाद योगेंद्र प्रसाद 6.8.2014 और बाद में शशि भूषण प्रसाद 15.11.2014 तक कोषाध्यक्ष के पद पर रहे. इन पर स्किल डेवलपमेंट के तहत वोकेशनल ट्रेनिंग प्रदाताओं को बगैर कैश बुक के इंट्री के ही भुगतान करने के आरोप भी लगे हैं. श्रम नियोजन प्रशिक्षण और कौशल विकास मंत्री राज पालिवार ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ निगरानी जांच कराने का आदेश देते हुए विभागीय कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement