सीआरपीएफ के 230वीं बटालियन के जवान जिले के नेरली स्थित अपने बटालियन मुख्यालय से मिनी ट्रक में सवार होकर कंपनी शिविर भूसारास की ओर रवाना हुए थे.जवान जब कलारपारा गांव के करीब पहुंचे, तब यह विस्फोट हुआ और वाहन छिटक कर सड़क से दूर जा गिरा. सडक में लगभग साढ़े चार फीट गहरा गड्ढा हो गया. सीआरपीएफ के सभी जवान सादी वर्दी में थे और निहत्थे थे.
Advertisement
छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने किया विस्फोट, बसिया के प्रदीप तिर्की समेत सात जवान शहीद
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वाहन को बारुदी सुरंग विस्फोट में उड़ा दिया है. इस घटना में गुमला के प्रदीप तिर्की व सीआरपीएफ के एक अधिकारी समेत सात जवान शहीद हो गये. प्रदीप तिर्की बसिया िस्थत रायकेरा के निवासी थे. राज्य के नक्सल अभियान के […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वाहन को बारुदी सुरंग विस्फोट में उड़ा दिया है. इस घटना में गुमला के प्रदीप तिर्की व सीआरपीएफ के एक अधिकारी समेत सात जवान शहीद हो गये. प्रदीप तिर्की बसिया िस्थत रायकेरा के निवासी थे. राज्य के नक्सल अभियान के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया.
ये हुए शहीद
सीआरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक डी बिजय राज, हवलदार प्रदीप तिर्की (बसिया, गुमला िनवासी), आरक्षक रूप नारायण दास, आरक्षक देवेंद्र चौरसिया, आरक्षक रंजन दास, आरक्षक वाहन चालक नाना उदय सिंह और आरक्षक जे राजेंद्रन घटना में शहीद हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement