Advertisement
सड़क जाम: अलबर्ट एक्का चौक बना स्टैंड, ई-रिक्शा से ट्रैफिक व्यवस्था हुई चौपट
रांची : शहर के सबसे व्यस्तम सड़कों में शुमार एमजी मार्ग के ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा लगातार कई कदम उठाये जा रहे हैं. सड़क पर वाहनों का लोड कम हो. इसके लिए पार्किंग पॉलिसी सहित कई अन्य कदम उठाये जा रहे हैं. परंतु इस सड़क की […]
रांची : शहर के सबसे व्यस्तम सड़कों में शुमार एमजी मार्ग के ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा लगातार कई कदम उठाये जा रहे हैं. सड़क पर वाहनों का लोड कम हो. इसके लिए पार्किंग पॉलिसी सहित कई अन्य कदम उठाये जा रहे हैं. परंतु इस सड़क की ट्रैफिक व्यवस्था को ई-रिक्शा ने ध्वस्त कर दिया है.
अलबर्ट एक्का चौक व कचहरी चौक इनका स्थायी पड़ाव बन गया है. एक साथ 20-30 ई-रिक्शों के लगे होने के कारण यहां सड़क की चौड़ाई काफी कम हो जाती है. इससे इन चौराहों पर अक्सर जाम लगता है. इसके एवज में यह चढ़ावा भी चढ़ाते हैं. वर्तमान में मेन रोड में ही 120 से अधिक ई-रिक्शा का परिचालन किया जा रहा है.
चढ़ने-उतरने का किराया है 10 रुपये: बैटरी से चालित इन रिक्शों में साधारण दूरी का किराया भी दस रुपये ही लिया जाता है. भले ही आपने सौ मीटर की दूरी ही क्यों न तय की हो. अगर आपने इसके लिए पांच रुपये देने की पेशकश की, तो हो सकता है वह आपसे अभद्र व्यवहार कर दें. सोमवार को भी ऐसी ही एक घटना अलबर्ट एक्का चौक पर घटी. एक युवक ने कम दूरी की सफर करने पर जब पांच रुपये भाड़ा दिया, तो ई-रिक्शा ड्राइवर ने युवक के साथ मारपीट की. शहर के सभी मार्गों पर ऑटो का परिचालन होता है. इन ऑटो में साधारण दूरी के सफर का किराया पांच रुपये तक लिया जाता है. परंतु ई-रिक्शा का किराया 10 रुपये से ही शुरू होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement