35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालूमाथ घटना में जेवीएम से जुड़े लोग भी शामिल

रांची. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने लातेहार के बालूमाथ में दो पशु व्यापारियों की हुई हत्या की भर्त्सना की है. उन्होंने कहा : कुछ दल घटना को लेकर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इसे राजनीतिक रूप दिया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है. यह स्पष्ट तौर पर आपराधिक घटना […]

रांची. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने लातेहार के बालूमाथ में दो पशु व्यापारियों की हुई हत्या की भर्त्सना की है. उन्होंने कहा : कुछ दल घटना को लेकर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इसे राजनीतिक रूप दिया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है. यह स्पष्ट तौर पर आपराधिक घटना है.

पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. तीन आरोपी अभी भी फरार हैं. प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा : घटना में झाविमो के जुड़े मिथलेश कुमार साहू, मनोज कुमार साहू और लातेहार विधायक के अंगरक्षक विकास तिवारी के भाई विशाल तिवारी के शामिल होने की बात सामने आ रही है़ अपहरण समेत सात आपराधिक मामलों में संलिप्त अरुण कुमार साव का नाम भी सामने आया है. ऐसे में इस घटना का राजनीतिकरण करना सही नहीं है.

उत्तराखंड : कांग्रेस ने बहुगुणा के बेटे को निष्कासित किया : देहरादून : उत्तराखंड की राजनीति में आये भूचाल के लिए कांग्रेस पार्टी ने बागी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा को जिम्मेदार पाया है और पार्टी विरोधी गतिविधियों को लिए पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस ने साकेत बहुगुणा को इस पूरे प्रकरण के मास्टरमाइंड के रूप में चिह्नित किया है.

टी-20 के बाद से कप्तानी से हटेंगे अफरीदी : कराची. पाकिस्तानी टी 20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी को वर्ल्ड टी-20 के बाद से कप्तानी से हटा दिया जायेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने इस बात की पुष्टि की है. शहरयार ने यह भी संकेत दिया है कि बतौर खिलाड़ी भी अफरीदी के गिनती के दिन रह गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें