यहां 24 मार्च को फगडोल शोभायात्रा निकाली जायेगी. चुटिया के विभिन्न मंदिरों को फगडोल यात्रा के लिए सजाया जा रहा है. होलिका दहन कार्यक्रम में बाबूलाल ठाकुर, छत्रधारी महतो, रवि सिंह, कैलाश केसरी सहित अन्य सदस्य लगे हुए थे.
BREAKING NEWS
चुटिया में होलिका दहन
रांची. चुटिया में श्री राम मंदिर के समीप होलिका दहन सोमवार को किया गया. मालूम हो कि यहां होलिका दहन भद्रा लगनेवाले दिन से एक दिन पूर्व विशुद्ध तिथि में किया जाता है. इस कारण सोमवार को होलिका दहन किया गया. इससे पूर्व यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मंदिर के महंत गोकुल […]
रांची. चुटिया में श्री राम मंदिर के समीप होलिका दहन सोमवार को किया गया. मालूम हो कि यहां होलिका दहन भद्रा लगनेवाले दिन से एक दिन पूर्व विशुद्ध तिथि में किया जाता है. इस कारण सोमवार को होलिका दहन किया गया. इससे पूर्व यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मंदिर के महंत गोकुल दास जी महाराज ने इसका उदघाटन किया.
नागपुरी गायक मुकुंद नायक ने होली गीतों से उपस्थित लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने बारह मासे फगुआ चैत में चिता अंकुराई …, कोरांबे घर खेलब होली…, मनपूरन नायक ने जमुना कइसे से भरब गगरी में जल… सहित होली के कई गीत गाये़ बलेश नायक, तनु सहित अन्य ने भी होली गीत पेश किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement