21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के 25 अधिकारी भेजे गये चुनावी ड्यूटी में

रांची: राज्य के 23 आइएएस व दो आइपीएस समेत कुल 25 अधिकारियों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है. इन्हें असम और प बंगाल में होनेवाले विधानसभा चुनाव में अॉब्जर्वर बनाया गया है. 18 मार्च से करीब 20 दिनों के लिए इनको संबंधित राज्यों में जाना है. पिछले सप्ताह दिल्ली में अधिकारियों की हुई ब्रीफिंग […]

रांची: राज्य के 23 आइएएस व दो आइपीएस समेत कुल 25 अधिकारियों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है. इन्हें असम और प बंगाल में होनेवाले विधानसभा चुनाव में अॉब्जर्वर बनाया गया है. 18 मार्च से करीब 20 दिनों के लिए इनको संबंधित राज्यों में जाना है. पिछले सप्ताह दिल्ली में अधिकारियों की हुई ब्रीफिंग में चुनाव में ऑब्जर्वर के रूप में काम की जानकारी दी गयी थी.

चार अाइएएस की ड्यूटी असम में लगायी गयी है. वहीं 19 को बंगाल विधानसभा चुनाव में भेजा गया है. वहीं दो आइपीएस शंभु ठाकुर (डीआइजी कोल्हान) तथा मनोज कौशिक (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर) भी अॉब्जर्वर बनाये गये हैं.

राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से पांच अधिकारियों को चुनावी ड्यूटी में नहीं भेजने का आग्रह किया था. वित्तीय वर्ष की समाप्ति को इसका अाधार बनाया गया था. इनमें नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, कृषि निदेशक जटाशंकर चौधरी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा मनीष रंजन, श्रमायुक्त प्रवीण कुमार टोप्पो व निदेशक उद्योग के रविकुमार को चुनाव में नहीं भेजने का आग्रह किया था. वहीं एक अधिकारी उपेंद्र नारायण उरांव बीमार हैं. अायोग ने सरकार का यह अाग्रह मान लिया है. इनकी जगह ए मुथु कुमार, अबु इमरान, बालेश्वर सिंह, विमल, जगजीत सिंह, दिलीप कुमार झा व प्रवीण कुमार टोप्पो चुनावी ड्यूटी में भेजे गये हैं.
अन्य 17 अॉब्जर्वर : ब्रजमोहन कुमार विशेष सचिव उच्च व तकनीकी शिक्षा, मनीष रंजन निदेशक माध्यमिक शिक्षा, विनोद शंकर सिंह उत्पाद आयुक्त, प्रमोद कुमार गुप्ता प्रबंध निदेशक विवरेज कारपोरेशन, रवींद्र प्रसाद सिंह निदेशक समाज कल्याण, शिवजी चौपाल, विशेष सचिव समाज कल्याण विभाग, कृष्ण कुमार दास मुख्य नियंत्रक लेखा वित्त नियंत्रण, गौरी शंकर मिंज आदिवासी कल्याण आयुक्त, राज कुमार, प्रबंध निदेशक कृषि विपणन पर्षद, मनोज कुमार विशेष सचिव स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, सुरेंद्र कुमार विशेष सचिव वन एवं पर्यावरण, मुकेश कुमार निबंधक सहकारिता, भगवान दास विशेष सचिव आपदा प्रबंधन, राजेश कुमार शर्मा निदेशक सूडा, बालमुकुंद झा निबंधन महानिरीक्षक, शिवेंद्र सिंह निदेशक पंचायती राज, शशि रंजन सिंह निदेशक भविष्य निधि व मनोज कुमार निदेशक उद्यान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें