तोरपा: थाना क्षेत्र के बड़काटोली गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने अनुराग सोरेंग उर्फ अन्नु नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. वह कामडारा थाना क्षेत्र के रामपुर पुरनाडीह गांव का रहनेवाला था. वर्तमान में बड़काटोली गांव में किराये के घर में रहता था. घटना मंगलवार दिन के करीब 11 बजे की बतायी जाती है.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले. सूचना पाकर एसडीपीओ विजय कुमार महतो, पुलिस इंस्पेक्टर अमिताभ राय, सब इंस्पेक्टर बमबम कुमार, जे मुरमू घटनास्थल पर पंहुचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा. घटनास्थल से रिवॉल्वर की गोली का नौ खोखा बरामद किया गया है. घटनास्थल पर मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था.
साप्ताहिक बाजार में मांस बेचता था
मृतक अनुराग (28 वर्ष) की मां ने बताया कि वह मंगलवार को साप्ताहिक बाजार के बगल में सूअर का मांस बेचने का काम करता था. मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त भी अनुराग बड़काटोली गांव के पास खेत में मांस बेचनेवाले जगह पर खड़ा था. इसी बीच दो मोटरसाइकिल पर तीन अपराधी पहुंचे अौर अनुराग पर ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी. गोली उसके सिर सहित शरीर के विभिन्न हिस्सों में लगी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
रंगदारी व लूट मामले में जेल जा चुका था
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुराग सोरेंग पूर्व में रंगदारी व लूट के मामले में जेल जा चुका था. उसके विरुद्ध तोरपा व कामडारा थाना में मामला दर्ज है. अनुराग कई नामों से जाना जाता था. उसे लोग अनुराग सोरेंग उर्फ अन्नु के अलावा छोटू उर्फ रघुजी उर्फ प्रतीक उर्फ अतुल आदि नाम से जानते थे.