35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीने की उम्मीद से मौत को दे दी मात

रांची: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का अगर किसी को पता चल जाये, तो आदमी जीने की उम्मीद छोड़ देता है़ उसके मन में सिर्फ यही आता है कि अब जिंदगी समाप्त हो गयी है़ लेकिन हौसला हो, तो कैंसर को भी मात दिया जा सकता है़ ऐसा ही कर दिखाया है पंकज चौधरी ने. वह […]

रांची: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का अगर किसी को पता चल जाये, तो आदमी जीने की उम्मीद छोड़ देता है़ उसके मन में सिर्फ यही आता है कि अब जिंदगी समाप्त हो गयी है़ लेकिन हौसला हो, तो कैंसर को भी मात दिया जा सकता है़ ऐसा ही कर दिखाया है पंकज चौधरी ने.

वह एक साल पहले एक्यूट लिम्फो ब्लास्टिंग ल्यूकेमिलया कैंसर से पीड़ित थे़ पंकज आज कैंसर से पूरी तरह ठीक हो गये है़ं वह एक सामान्य व्यक्ति की तरह जीवन व्यतीत कर रहे हैं और कैंसर रोगियों के लिए मिसाल बन गये है़ं.
पैरों तले से खिसकी जमीन
पंकज बताते हैं : 23 मार्च 2015 के उस दिन को मैं कभी नहीं भूल सकता हूं. यह वही दिन है, जिसने उनके जीवन में उथल-पुथल मचा दिया था. वह बताते हैं कि साईं बाबा का दर्शन करने के लिए परिवार के साथ शिरडी साई मंदिर के लिए निकला था. वहां पूजा-अर्चना के बाद नासिक में त्रयंबकेश्वर का दर्शन किया. वहीं तबीयत बिगड़ गयी. परिवार के साथ मुंबई पहुंचे़ वहीं कोकिला बेन अस्पताल में चिकित्सीय परामर्श लिया़ पता चला कि मैं बोन मैरो कैंसर से पीड़ित हूं. यह सुनते ही मेरे पैरों तले जमीन खिसक गयी. पत्नी को बुलाया और बताया कि मुझे कैंसर हो गया है. यह सुन मेरी पत्नी रोने लगी. पत्नी से कहा कि कैंसर के इलाज में बहुत पैसा खर्च होता है और बचने की संभावना नहीं होती है. ऐसे में क्या इलाज कराना चाहिए. काफी सोच-विचार के बाद इलाज का फैसला लिया.
अस्पताल में 11 माह तक देखा उतार-चढ़ाव
इलाज के लिए मुझे अस्पताल में 11 माह रहना पड़ा. हर दिन नयी तकलीफ, कभी शरीर तो कभी आत्मा जवाब दे देता था. हर दिन कीमोथेरेपी. इसी बीच करवा चौथ का पर्व आया. शाम को पूजन विधि के दौरान पत्नी व मुझे साईं बाबा के दर्शन हुए. इसके कुछ दिन बाद एक दिन डॉक्टर तपन शाक्या ने मुझसे कहा कि अब तुम पूरी तरह ठीक हो गये हो. पंकज बताते है कि कैंसर रोग की जानकारी देते हुए कोकिला बेन अस्पताल की चिकित्सक डॉ वंदना ने मेरा उत्साह बढ़ाया. उनको मैं कभी नहीं भूल सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें