मौके पर पूर्व आइपीएस अौर सरहुल महापर्व आयोजन समिति के डॉ अरुण उरांव ने कहा कि केंद्रीय सरना समिति के गठन का उद्देश्य बड़ा था, जो पूरा नहीं हो रहा है. समिति विभिन्न सरना स्थलों पर अतिक्रमण अौर कब्जा के मामले में चुप है. समिति अपने विभाजन के मसले पर भी चुप है. संतोष तिर्की ने कहा कि केंद्रीय सरना समिति समस्याओं के निराकरण में अक्षम साबित हुई है. शिवा कच्छप ने कहा कि सरहुल पर्व विधि अौर परंपरा से ही मनायें, तो बेहतर होगा.
Advertisement
केंद्रीय सरना समिति दायित्व निभाने में अक्षम
रांची: केंद्रीय सरना समिति का गठन जिस उद्देश्य से किया गया था, वह अपने उद्देश्यों से भटक गयी है. यहां तक कि समिति सरहुल पूजा पर भी अपने दायित्वों के निर्वहण में अक्षम साबित हो रही है. यही वजह है कि सरहुल पूजा में शामिल होनेवाले समितियों की संख्या में कमी आयी है. उक्त विचार […]
रांची: केंद्रीय सरना समिति का गठन जिस उद्देश्य से किया गया था, वह अपने उद्देश्यों से भटक गयी है. यहां तक कि समिति सरहुल पूजा पर भी अपने दायित्वों के निर्वहण में अक्षम साबित हो रही है. यही वजह है कि सरहुल पूजा में शामिल होनेवाले समितियों की संख्या में कमी आयी है. उक्त विचार रविवार को सिरोम टोली स्थित सरना स्थल पर सरहुल पूजा की तैयारियों को लेकर आहूत बैठक में उभरे. बैठक में सरहुल महापर्व आयोजन समिति अौर विभिन्न सरना समिति के प्रतिनिधि मौजूद थे.
पुलिस प्रशासन करेगा सहयोग : मौके पर ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि सरहुल शोभायात्रा को पुलिस प्रशासन की अोर से सहयोग मिलेगा. पर व्यवस्था बनाये रखने के लिए जरूरी है कि सरना समितियां अपने संबंधित थाना को शोभायात्रा के संबंध में जानकारी दे. बैठक में रंजीत टोप्पो, मोती कच्छप, संजय कुजूर, डॉ बिरसा उरांव, निरंजना हेरेंज ने भी विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement