Advertisement
महिलाएं नेतृत्व करेंगी, तो समाज मजबूत होगा
महिला नेतृत्व विकास पर कार्यशाला में मेयर ने कहा रांची : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शनिवार को रातू रोड न्यू मार्केट स्थित होटल कृष्णा इन में महिला नेतृत्व विकास पर दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला की शुरुआत की गयी. मेयर आशा लकड़ा ने कार्यशाला का उदघाटन किया. मेयर ने कहा कि महिलाएं नेतृत्व करेंगी, […]
महिला नेतृत्व विकास पर कार्यशाला में मेयर ने कहा
रांची : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शनिवार को रातू रोड न्यू मार्केट स्थित होटल कृष्णा इन में महिला नेतृत्व विकास पर दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला की शुरुआत की गयी. मेयर आशा लकड़ा ने कार्यशाला का उदघाटन किया.
मेयर ने कहा कि महिलाएं नेतृत्व करेंगी, तो समाज निश्चित ताैर पर मजबूत होगा. महिलाअों में नेतृत्व करने की क्षमता है. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ब्रज बिहारी पांडेय ने कहा गया कि आज के सामाजिक परिवेश में महिलाएं, पुरुषों के समकक्ष हैं.
पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं अधिक जिम्मेवारी व दायित्वों का निर्वहन करती हैं, इसके लिए महिलाओं में नेतृत्व क्षमता का होना जरूरी है. कार्यक्रम में साधनसेवी मनीषा धवन, सुचित्रा दास व विश्वनाथ गोराई ने विचार रखे. इस अवसर पर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह, राज्य महासचिव योगेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्र, शशिकला पूर्ति सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement