18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके नारी-निकेतन में बहाली का विरोध

कांके : कांके अरसंडे स्थित नारी निकेतन स्नेहाश्रय में शनिवार को ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बाहरी लोगों को बहाल किये जाने का विरोध किया. उन्होंने प्रदर्शन कर तालाबंद कर दिया. लोगों की मांग है कि नियुक्ति में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाये. साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा की गयी अनुशंसा नियुक्ति पत्र पर विचार […]

कांके : कांके अरसंडे स्थित नारी निकेतन स्नेहाश्रय में शनिवार को ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बाहरी लोगों को बहाल किये जाने का विरोध किया. उन्होंने प्रदर्शन कर तालाबंद कर दिया. लोगों की मांग है कि नियुक्ति में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाये. साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा की गयी अनुशंसा नियुक्ति पत्र पर विचार किया जाये.

जिप सदस्य मोजिबुल अन्सारी, पंचायत समिति सदस्य इंदु देवी, अख्तर हुसैन, मुखिया अमित तिर्की, अर्जुन टोप्पो, समाजसेवी चंद्रदीप कुमार सहित स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि नारी निकेतन में झारखंड महिला सामख्या सोसाइटी के निदेशक स्मृति गुप्ता ने बाहरी लोगों को नौकरी पर रखा है. जबकि स्थानीय सैकड़ों लोग पढ़े-लिखे बेरोजगार हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास उदघाटन के समय नौकरी में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की बात कही थी.

अगर स्थानीय लोगों को नौकरी में प्राथमिकता नहीं दी गयी तो आगे आंदोलन किया जायेगा. इस मामले को लेकर पंचायत प्रतिनिधियो व ग्रामीणों ने मंत्री व सचिव को बाल विकास सह समाज कल्याण, उपायुक्त, सदर एसडीओ को मांग पत्र देकर इस पर हस्तक्षेप करने की मांग की है. प्रदर्शन में अनिता गाड़ी, पंचम उरांव, कौशल्या देवी, सुमित मित्र, गीता देवी, रोहित कुमार सिंह, मनोरमा देवी, तारा देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें