बुंडू: बुंडू थाना पुलिस ने लूट की एक बड़ी घटना को विफल करते हुए गुरुवार को तीन अपराधियों को धर दबोचा. अपराधियों के पास से एक नाइन एमएम ऑटोमेटिक पिस्टल, एक मैगजीन, एक कट्टा, एक नाइट एनेबल चाकू, दो मोबाइल सेट, दो थ्री नाट थ्री की गोली, चार नाइन एमएम पिस्टल की गोली, एक अपाची बाइक (जेएच01बीआर-9325) व एक बजाज पल्सर बाइक (जेएच 01बीए-6441) बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में शाहिद अंसारी उर्फ सोनू, वसीम अकरम अंसारी (दोनों रड़गांव, तमाड़) एवं विपिन जायसवाल (बुंडू) शामिल हैं. यह जानकारी बुंडू थाना परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बुंडू डीएसपी पवन कुमार ने दी. छापेमारी में थानेदार बिनोद कुमार के साथ इंस्पेक्टर आइडी चौधरी, जिला बल के जवान व चौकीदारी शामिल थे.
बैंक से रुपये निकालने वाले व्यक्ति को लूटने की थी योजना : डीएसपी ने बताया कि उपरोक्त तीनों अपराधी एक व्यक्ति से आठ लाख रुपये एसबीआइ बुंडू शाखा से निकालने के पश्चात रांची जाने के क्रम में तैमारा घाटी में उसके साथ लूटपाट करने के उद्देश्य से सोनाहातू रोड स्थित चंदन मिष्टान्न भंडार में जुटे थे. वहां तीनों शराब पी रहे थे. इसकी सूचना मिली थी.
इसी सूचना के आधार पर बुंडू थानेदार बिनोद कुमार के नेतृत्व में छापामारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर मोटरसाइकिल की सीट के नीचे से उपरोक्त हथियार बरामद किया गया.
डीएसपी ने बताया कि पल्सर मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट खोल कर रखा गया था. ताकि भागने के क्रम में मोटरसाइकिल की पहचान छिपायी जा सके. शाहिद अंसारी उर्फ सोनू मवेशी चोरी और कोहिनूर वस्त्रालय तमाड़ से कपड़ा चोरी के करने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.