रांचीः लोअर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत लोयला ग्राउंड में लगे क्रिसमस मेले में शनिवार की रात करीब आठ बजे अचानक हुई फायरिंग के बाद वहां भगदड़ मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. अपराधियों द्वारा चलायी गयी एक गोली वहां मौजूद सिक्यूरिटी ऑफिसर के हाथ को छूते हुए निकल गयी, जिससे वह बेहोश हो गया. बाद में गोली चलाने वाले दो अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़ गये. लोगों ने उसकी जम कर पिटाई की.
इसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में ले लिया. गौरतलब है कि शनिवार को मेले का अंतिम दिन था. यहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ थी. कुछ लोग बेटिकट मेले में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें रोकने के बाद फायरिंग की घटना घटी.
मेला परिसर छावनी में तब्दील
मेले में फायरिंग की सूचना मिलते ही लोअर बाजार सहित अन्य थानों की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने मेला परिसर को तुरंत खाली करवा दिया. देखते ही देखते मेला परिसर खाली हो गया. मेला स्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी.