Advertisement
पंडरा के व्यवसायी राजू मंडल की हत्या
29 फरवरी को हुआ था अपहरण, टंडवा में शव िमला रांची : पंडरा से अगवा किये गये मार्बल व्यवसायी राजू मंडल की हत्या कर दी गयी. उसका शव शनिवार काे चतरा के टंडवा थाना अंतर्गत खंडार गांव के खरपचट्टान क्षेत्र में पुलिस ने शव बरामद किया. देर रात राजू मंडल के छोटे साले सुनील ने […]
29 फरवरी को हुआ था अपहरण, टंडवा में शव िमला
रांची : पंडरा से अगवा किये गये मार्बल व्यवसायी राजू मंडल की हत्या कर दी गयी. उसका शव शनिवार काे चतरा के टंडवा थाना अंतर्गत खंडार गांव के खरपचट्टान क्षेत्र में पुलिस ने शव बरामद किया. देर रात राजू मंडल के छोटे साले सुनील ने शव की शिनाख्त की. बड़े साले मनोज ने उक्त जानकारी दी. पंडरा क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलाेनी निवासी मार्बल व्यवसायी राजू मंडल काे 29 फरवरी काे अगवा कर लिया गया था. एक मार्च काे परिजनाें से एक कराेड़ रुपये फिराैती मांगी गयी थी. पुलिस के मुताबिक राजू मंडल के परिजनाें से चार बार फाेन कर फिराैती मांगी गयी थी. आखिरी बार फिराैती के लिए चार मार्च काे घरवालाें काे फाेन किया गया था.
रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि राजू मंडल के परिवार के लोगों को शव की शिनाख्त के लिए टंडवा भेजा गया था. टंडवा पुलिस के मुताबिक गोली मार कर हत्या करने के बाद शव को जंगल में फेंक दिया गया. दाहिनी कनपट्टी के पास सिर में गोली मारी गयी. लाश के पास जमीन मापने वाला इंचीटेप बरामद हुआ है. घटनास्थल टंडवा व पिपरवार थाना की सीमा पर घने जंगल में है.
गत 29 फरवरी को राजू मंडल का अपहरण हो गया था. एक मार्च को किसी ने फोन कर उनके परिवार वालों से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी, जिसके बाद परिजनों ने उनके अपहरण की प्राथमिकी पंडरा थाना में दर्ज करायी थी. राजू मंडल की तलाश में रांची पुलिस की टीम लगी हुई थी. हालांकि पुलिस को राजू मंडल के अपहरण की बात पर शक था, क्योंकि राजू मंडल की आर्थिक स्थिति एक करोड़ की फिरौती देने के लायक नहीं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement