Advertisement
विडंबना: कोल्हान प्रमंडल में तैनात है 34 कंपनी सीआरपीएफ, फिर भी दो माह तक चलती रही नक्सलियों की बैठक!
रांची: कोल्हान प्रमंडल में 34 कंपनी सीआरपीएफ तैनात है, फिर भी चाईबासा में दो माह तक भाकपा माओवादियों की बैठक हुई. झारखंड रीजनल कमेटी (जेआरसी) की बैठक जनवरी व फरवरी में चाईबासा के गुवा थाना क्षेत्र के बांका, रोआम गांव के पास हुई. भाकपा माओवादियों की बैठक में झारखंड में सक्रिय सभी बड़े नक्सली अपने […]
रांची: कोल्हान प्रमंडल में 34 कंपनी सीआरपीएफ तैनात है, फिर भी चाईबासा में दो माह तक भाकपा माओवादियों की बैठक हुई. झारखंड रीजनल कमेटी (जेआरसी) की बैठक जनवरी व फरवरी में चाईबासा के गुवा थाना क्षेत्र के बांका, रोआम गांव के पास हुई.
भाकपा माओवादियों की बैठक में झारखंड में सक्रिय सभी बड़े नक्सली अपने दस्ते के साथ शामिल हुए. बैठक में भविष्य की रणनीति को लेकर कई फैसले लिये गये. खुफिया एजेंसियों ने इसकी रिपोर्ट भी की. हालांकि पुलिस का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. वहीं दूसरी ओर भाकपा माओवादियों की बैठक बेरोकटोक चलती रही.
झारखंड में पारा मिलिट्री फोर्स की 120 कंपनियां तैनात हैं : तथ्य यह है कि नक्सलियों से लड़ने के लिए झारखंड में राज्य पुलिस के जवानों (जिला बल, जैप, आइआरबी व झारखंड जगुआर) के अलावा अर्द्धसैनिक बलों (पारा मिलिट्री फोर्स) की 120 कंपनियां तैनात हैं. इसमें से 34 कंपनी फोर्स सिर्फ कोल्हान प्रमंडल के तीन जिलों में तैनात हैं. प्रमंडल के चाईबासा जिला में ही 21 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. जमशेदरपुर में सात और सरायकेला में अर्द्धसैनिक बलों की छह कंपनी तैनात है.
18 फरवरी को हुई थी रांची पुलिस से मुठभेड़
सूत्रों के मुताबिक, 18 फरवरी की रात भाकपा माओवादियों की बैठक में शामिल होकर लौट रहे एक दस्ते की मुठभेड़ घाघराबेड़ा (तैमारा घाटी) में रांची पुलिस से हुई थी. जिसमें जोनल कमांडर समेत चार नक्सली मारे गये. इस घटना में पुलिस के दो जवान भी घायल हुए थे.
अड़की में भी चली थी एक माह बैठक
चाईबासा के गुवा थाना क्षेत्र में चली दो महीने की बैठक से पहले नक्सलियों की एक बैठक अड़की थाना क्षेत्र में भी हुई थी. यह बैठक करीब एक माह तक चली थी. इस बैठक में गुवा की बैठक की तैयारी को लेकर निर्णय लिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement