रांची : रांची विवि अंतर्गत कॉलेजों में एमटेक (सत्र 2014-16) का सत्र काफी विलंब रहने तथा अब तक एक ही सेमेस्टर की परीक्षा होने से नाराज छात्रों ने गुरुवार को कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय का घेराव किया. उनके साथ एनएसयूआइ के सदस्य भी थे, जिनका नेतृत्व महासचिव इंद्रजीत सिंह कर रहे थे. छात्रों ने कुलपति से कहा कि 2016 में कोर्स पूरा हो जाना चाहिए था.
उन्होंने होली से पहले दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा लेने का आग्रह किया. कुलपति ने इस संबंध में अधिकारियों व संस्थानों से विचार-विमर्श कर मामला शीघ्र निबटने की बात कही. इस अवसर पर अनिकेत राज, फरहान, ऋषभ, रौशन राज, आलोक, निशांत आदि उपस्थित थे.